UP Anganwadi Recruitment 2021: यूपी आंगनवाड़ी में हजारों पदों पर वैकेंसी, भर्ती प्रक्रिया शुरू, 5वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

UP Anganwadi Recruitment: बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश ने आंगनवाड़ी वर्कर भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UP Anganwadi Recruitment 2021: यूपी आंगनवाड़ी में हजारों पदों पर वैकेंसी निकली है.

UP Anganwadi Recruitment: बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश ने आंगनवाड़ी वर्कर भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती अभियान आंगनवाड़ी वर्कर, मिनी आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी हेल्पर के हजारों पदों को भरेगा. इन पदों पर भर्ती पाने के इच्छुक उम्मीदवार बाल विकास सेवा एंव पुष्टाहार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट balvikasup.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च को शुरू हुई थी और 16 अप्रैल 2021 को समाप्त होगी. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट balvikasup.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.  इसके अलावा, किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे. विस्तृत दिशा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध है.

UP Anganwadi Recruitment 2021: Notification

भर्ती के लिए योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को हाई स्कूल, इंटर या ग्रेजुएट पास होना चाहिए. आंगनवाड़ी हेल्पर पदों के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 5वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

कैसे होगा चयन?
चयन प्रक्रिया जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत को 10 से डिवाइड किया जाएगा, जिसे उनका अंक माना जाएगा. पदों के लिए योग्यता लिस्ट तैयार करने के लिए अंकों का उपयोग किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
India Wins Semifinal Against Australia: Virat Kohli को मिला Player Of The Match Award
Topics mentioned in this article