Sarkari Naukri 2021: सरकारी शिक्षकों के 8,393 पदों पर वैकेंसी, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जानिए अहम जानकारी

Punjab Pre Primary Teacher Recruitment:  सरकारी शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले सभी लोगों के पास स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब के तहत एक बड़ा अवसर है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Punjab Teacher Recruitment 2021: सरकारी शिक्षकों के 8,393 पदों पर वैकेंसी निकली है.
नई दिल्ली:

Punjab Pre Primary Teacher Recruitment 2021: शिक्षकों के पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है. स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब ने प्री प्राइमरी टीचर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. सरकारी शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले सभी लोगों के पास स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब के तहत एक बड़ा अवसर है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पंजाब प्री प्राइमरी टीचर रिक्तियों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे ऑनलाइन मोड के माध्यम से educationrecruitmentboard.com पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अप्रैल 2021 है. इससे पहले, आवेदन की अंतिम तारीख 21 दिसंबर 2020 थी.

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्री प्राइमरी टीचर के कुल 8,393 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. नर्सरी टीचर एजुकेशन टीचर डिप्लोमा के साथ 12वीं परीक्षा पास उम्मीदवारों के लिए यह बहुत बड़ा अवसर है.

Punjab Pre Primary Teacher Recruitment 2021: Official Notification

Punjab Pre Primary Teacher Recruitment 2021: Extention Notice
 

भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत - 1 दिसंबर 2020
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 21 अप्रैल 2021

Advertisement

कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के माध्यम से प्री प्राइमरी टीचर के कुल 8,393 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. 

Advertisement

भर्ती के लिए योग्यता

- आवेदन करने वाले उम्मीदवार कम से कम 45% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. 

- उम्मीदवारों के पास नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम या समकक्ष में न्यूनतम एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए.

- उम्मीदवार पंजाबी भाषा सब्जेक्ट के साथ 10वीं पास होना चाहिए.

आयु सीमा
स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब भर्ती 2020 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी मानदंडों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

Advertisement

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर होगा. 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को Gautam Adani ने बांटा महाप्रसाद