CG Vyapam Recruitment: छत्तीसगढ़ मंडी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन पत्र सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 146 रिक्तियां भरी जाएंगी. इस नौकरी के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल है.
पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, सीजी व्यापम वेबसाइट फिर से खोली जाएगी, ताकि उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र एडिट कर सकें. यह सुविधा 5 अप्रैल से 9 अप्रैल तक खुली रहेगी.
चयन परीक्षा कब होगी?
उम्मीदवारों के चयन के लिए 29 अप्रैल को एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर, रायगढ़, कांकेर और दंतेवाड़ा में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के एडमिट कार्ड 19 अप्रैल को जारी किए जाएंगे.
कौन कर सकता है आवेदन
ग्रेजुएट्स उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कितनी होगी सैलरी?
- मंडी इंस्पेक्टर पद का वेतनमान 28700 - 91300 स्तर 7 है.
- मंडी सब इंस्पेक्टर पद का वेतनमान 25300-80500 स्तर 6 है.