RSMSSB: राजस्थान जूनियर इंजीनियर एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 13 दिसंबर को होने वाली जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
R
नई दिल्ली:

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 13 दिसंबर को होने वाली जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

वहीं, दूसरी ओर 26 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. बोर्ड ने उम्मीदवारों को परीक्षा के निर्धारित समय से 1.5 घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए कहा है. 

Download Admit Card

कोविड-19 की स्थिति के कारण, उम्मीदवारों से परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने की अपील की जाती है. इसके अलावा उम्मीदवारों से मास्क पहनने के लिए भी कहा गया है. बोर्ड ने कहा है कि जो उम्मीदवार मास्क नहीं पहनेंगे उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

बोर्ड ने यह भी कहा है कि परीक्षा केंद्रों को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा और परीक्षा के शुरू होने से पहले सभी उम्मीदवारों के तापमान की जांच की जाएगी. 

परीक्षा के बाद बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रश्न पत्र और आंसर की जारी करेगा. बोर्ड ने उम्मीदवारों से कहा है कि वह आंसर की जारी होने के 72 घंटे के अंदर ही उसपर आपत्ति उठा सकते हैं. प्रत्येक आपत्ति के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये  की फीस जमा करनी होगी. 

Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Elections: Rao Inderjit Singh की बेटी Arti Rao चुनावी मैदान में, मिल पाएगी जीत ?