RPSC: राजस्थान वन सेवा परीक्षा इस दिन से होगी शुरू, मानने होंगे ये नियम

Rajasthan Forest Service Exam: सहायक वन संरक्षक और वन रेंज अधिकारी के चयन के लिए राजस्थान वन सेवा परीक्षा 18 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
RPSC: राजस्थान वन सेवा परीक्षा 18 फरवरी से होगी शुरू.
नई दिल्ली:

Rajasthan Forest Service Exam: सहायक वन संरक्षक (Assistant Conservator of Forest) और वन रेंज अधिकारी (Forest Range Officers) के चयन के लिए राजस्थान वन सेवा परीक्षा 18 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित की जाएगी. आयोग ने उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन सरकार द्वारा जारी COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा है.

जिन उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं, वे अपनी पंजीकरण डिटेल्स का उपयोग करके आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. आरपीएससी ने उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से करीब 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए कहा है.

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड और एक फोटो आईडी प्रुफ ले जाना होगा. आरपीएससी ने कहा, "जिन उम्मीदवारों के पास फोटो आईडी प्रुफ नहीं होगा, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी."

COVID-19 उम्मीदवारों के लिए, RPSC जिला कोरोना केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करेगा. ऐसे उम्मीदवारों को 17 फरवरी को शाम 4 बजे के भीतर कोरोना टेस्ट रिपोर्ट सबमिट करनी होगी. 
 

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: ईरान में महिलाएं अगर Dress Code का कानून तोड़ें तो क्यों बरसाए जाते हैं कोड़े?
Topics mentioned in this article