राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया भर्ती परीक्षा कैलेंडर, जानें साल 2022 में कब होगा कौन सा एग्जाम

RPSC Exam Calendar 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग के भर्ती कैलेंडर के अनुसार आने वाले साल में 14 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कैलेंडर के अनुसार 25 और 26 फरवरी 2022 में होगी RPSC RAS परीक्षा
नई दिल्ली:

Rajasthan Public Service Commission Exam Calendar 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वर्ष 2022 में होने वाली भर्तियों से जुड़ा कैलेंडर जारी कर दिया है. जिसमें बताया गया है कि साल 2022 में किन पदों पर भर्ती की जानी है और भर्ती परीक्षा किसी महीने होगी. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी परीक्षाओं का संभावित टाइम टेबल आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. राजस्थान सरकार में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं को इस टाइम टेबल से भर्तियों के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाएगी.

राजस्थान लोक सेवा आयोग के भर्ती कैलेंडर के अनुसार आने वाले साल में 14 परीक्षाएं आयोजित की जा सकती है. फरवरी महीने से ही परीक्षाओं का आयोजन शुरू हो जाएगा. राजस्थान आरपीएससी एग्जाम 2022 कैलेंडर (RPSC Exam Calendar 2022) के मुताबिक 25 और 26 फरवरी 2022 को RPSC RAS Exam 2021 का आयोजन किया जाना है. जिन उम्मीदवारों ने अक्टूबर में आयोजित आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स 2021 को पास किया था. वो इस परीक्षा के लिए योग्य होंगे.

ये भी पढ़ें- Clerk Jobs 2022: बॉम्बे उच्च न्यायालय में निकली हैं 247 क्लर्क के पदों पर भर्ती, तुरंत कर दें आवेदन

विस्तार में देखें RPSC Exam Calendar 2022

1.आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा 2021 का आयोजन  25 और 26 फरवरी को किया जाना है .

2.सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा (ब्रॉड स्पेशलिटी) और सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा (सुपर स्पेशलिटी) 2021 परीक्षा मार्च के चौथे, पांचवे सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी.

3.सहायक कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2021 का आयोजन मई के पहले सप्ताह में किया जाएगा.

4.केमिस्ट संवीक्षा परीक्षा (आयुर्वेद-भारतीय चिकित्सा) 2021 का आयोजन मई के आखिरी सप्ताह में होगा.

5.सहायक निदेशक संवीक्षा परीक्षा (गृह विभाग) 2021 जून के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी.

6.वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी संवीक्षा परीक्षा (गृह विभाग) 2021 संभावित रूप से जून ते दूसरे सप्ताह में हो सकती है.

7.सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) का आयोजन जुलाई के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा.

8.कनिष्ठ भू भौतिकविद, कनिष्ठ भूजल वैज्ञानिक, तकनीकी सहायक भूजल विभाग की परीक्षा अगस्त के पहले सप्ताह में होगी.

9.कृषि अधिकारी, कृषि अनुसंधान और सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) की परीक्षा अगस्त के आखिरी सप्ताह में होगी.

10.पुरालेखपाल, शोध अध्येयता, रसायनज्ञ (कला,साहित्य,संस्कृति विभाग) की परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी

11.सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग) की परीक्षा को अक्टूबर आयोजित किया जाएगा.

12. सहायक अभियोजन अधिकारी (अभियोजन विभाग) की परीक्षा नंवबर में होगी और पुस्तकलयाध्यक्ष(आरपीएससी) की दिसंबर में रखी जाएगी.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri