Railway Bharti 2023: रेलवे ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पदों पर निकाली भर्ती, 30 जून तक करें आवेदन 

Railway jobs 2023: रेलवे की नौकरी हमेशा से एवरग्रीन जॉब रही है. अगर आप भी रेलवे जॉब्स ढूंढ रहे हैं तो खुशखबरी. साउथ सेंट्रल रेलवे ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 30 जून तक भरे जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Railway Bharti 2023: रेलवे ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

Railway Recruitment 2023: रेलवे ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पद पर नौकरी निकाली है. रेलवे ने इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की इस नौकरी के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म 30 जून शाम 5 बजे तक भरे जाएंगे. Railway Recruitment 2023: Notification

साउथ सेंट्रल रेलवे इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 35 रिक्त पदों को भरेगा. इसमें से 19 पदों पर सिविल इंजीनियर (वर्क्स), 10 पद पर इलेक्ट्र (ड्राइविंग) और 6 पद पर एस एंड टी (ड्राइविंग) की भर्ती की जाएगी. रेलवे ये भर्तियां अनुबंध पर की जाएंगी. 

Rajasthan PTET Result 2023: राजस्थान पीटीईटी नतीजे घोषित, मनीष विश्नोई ने सेकेंड ईयर और विकास पाल ने चार वर्षीय परीक्षा में किया टॉप

Railway Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता 

संबंधित इंजीनयरिंग विषय में चार वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए. सामान्य वर्ग को इंजीनियरिंग डिग्री में 60 प्रतिशत मार्क्स, ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर को 55 प्रतिशत और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. 

IBPS RRB Recruitment 2023: आईबीपीएस पीओ और क्लर्क पदों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ी, आईबीपीएस लेटेस्ट अपडेट

Railway Recruitment 2023: उम्र सीमा

जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 33 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट मिलेगी. 

UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस में 52,699 से अधिक कांस्टेबल के पदों पर सीधी भर्ती, जुलाई में आ सकता है नोटिफिकेशन

Advertisement

Railway Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

रेलवे की जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पद की नौकरी के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, ओबीसी, महिला और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये का शुल्क है. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article