ओडिशा सरकार ने दी बड़ी राहत, गवर्नमेंट जॉब्स के लिए ऊपरी आयु सीमा 32 से बढ़ाकर 38 वर्ष की

Odisha Govt Job Age Relaxation: राज्य में सरकारी नौकरी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 32 साल से बढ़ाकर 38 साल करने के फैसले पर मुहर लगाई गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अधिकतम उम्र सीमा 32 साल से बढ़ाकर 38 साल की गई
नई दिल्ली:

Odisha Govt Job Age Relaxation: ओडिशा सरकार ने सरकारी नौकरी के लिए अधिकतम आयु सीमा को बढ़ा दिया है. ओडिशा कैबिनेट की हुई बैठक में ये अहम फैसला लिया गया है. इस बैठक की अध्यक्षता राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) की ओर से की गई थी और इस दौरान राज्य में सरकारी नौकरी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 32 साल से बढ़ाकर 38 साल करने के फैसले पर मुहर लगाई गई. सीएमओ ओडिशा की ओर से मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें-  Govt Jobs in Gujarat 2022: गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड ने निकाली हैं 373 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

सीएमओ ओडिशा की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि ओडिशा कैबिनेट की अध्यक्षता सीएम नवीन पटनायक ने की.  2021, 2022 और 2023 में भर्ती के लिए सरकारी सेवाओं में प्रवेश के लिए ऊपरी आयु सीमा को 38 वर्ष तक बढ़ाने के प्रस्ताव मंजूरी किया गया है.  एससी-एसटी और एसईबीसी कैंडिटे्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 43 साल (38+5), महिलाओं के लिए 43 साल (38+5), सामान्य PwD कैंडिडेट्स के लिए 48 साल (38+10) और एससी/एसटी/एसईबीसी PwD कैंडिटे्स के लिए 53 साल (38+10+5) कर दी गई है.

 सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए इस फैसले से राज्य के लोग काफी खुश हैं और अब अधिक आयु के लोग भी राज्य में सरकारी नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकेंगे. हालांकि सरकार की ओर से ये फैसला केवल तीन सालों के लिए लिया गया है. सरकार ने केवल कैलेंडर वर्ष यानी 2021, 2022 और 2023 के दौरान जारी होने वाली परीक्षा के लिए ही ये ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाई है. 

Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: हमास-हिज़्बुल्लाह बर्बाद, फिर भी क्यों बेचैन Israel