सरकारी नौकरियों के लिए सितंबर से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगी NRA: जितेंद्र सिंह
नई दिल्ली:
कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (National Recruitment Agency) सितंबर से सरकारी नौकरियों के लिए अभ्यर्थियों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग ऑनलाइन माध्यम से करेगी.
सिंह ने कहा कि एनआरए सरकारी क्षेत्र में नौकरियों के लिए उम्मीदवारों की छंटनी के लिहाज से समान पात्रता परीक्षा (CET) आयोजित करेगा, जिसके लिए भर्ती इस समय कर्मचारी चयन आयोग (SSC), रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) द्वारा कराई जा रही है.
सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘एनआरए केवल अभ्यर्थियों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग करेगी. अंतिम भर्ती संबंधित एजेंसियों द्वारा की जाएगी.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश