मई में नहीं हुई कोई भर्ती, आईटी क्षेत्र का संकट जारी ः रिपोर्ट

IT Sector Job crisis: लगभग सभी तरह की आईटी कंपनियों..मसलन वैश्विक प्रौद्योगिकी फर्म, बड़ी आईटी सेवा कंपनियों, प्रौद्योगिकी केंद्रित स्टार्टअप और यूनिकॉर्न में नियुक्ति गतिविधियां घटी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Job crisis: मई में नहीं हुई कोई भर्ती, आईटी क्षेत्र का संकट जारी ः रिपोर्ट
नई दिल्ली:

IT Sector Job crisis: भारत में कार्यालय में बैठकर काम करने वाले पेशेवरों (white collar) के लिए मई में नियुक्ति गतिविधियों में वृद्धि स्थिर रही है. एक रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई. नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स के अनुसार, मई, 2023 में दफ्तर में बैठकर काम करने वाले पेशेवरों की नौकरियों के लिए कुल 2,849 विज्ञापन निकाले गए. मई, 2022 में यह संख्या 2,863 थी. 

JSSC Recruitment: झारखंड में बंपर भर्ती, फूड इंस्पेक्टर सहित इन पदों पर सरकारी नौकरी का मौका

रिपोर्ट कहती है कि मई में तेल एवं गैस क्षेत्र में नई नौकरियों में 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई. वहीं सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नियुक्तियां मई, 2022 से कम यानी 23 प्रतिशत रहीं. Naukri.com के मुख्य व्यवसाय अधिकारी पवन गोयल ने कहा कि रियल एस्टेट, बैंकिंग, तेल एवं गैस और फार्मा जैसे क्षेत्रों में नियुक्तियों में वृद्धि भारतीय अर्थव्यवस्था की विविधता को दर्शाती है. 

BPSC Recruitment 2023: बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आईटी क्षेत्र की नियुक्ति गतिविधियां चिंता का विषय है. लगभग सभी तरह की आईटी कंपनियों..मसलन वैश्विक प्रौद्योगिकी फर्म, बड़ी आईटी सेवा कंपनियों, प्रौद्योगिकी केंद्रित स्टार्टअप और यूनिकॉर्न में नियुक्ति गतिविधियां घटी हैं.

Coalfield Limited Recruitment 2023: कोलफील्ड में 10वीं, 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 608 पदों के लिए Apply करें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News
Topics mentioned in this article