उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बेहतरीन मौका, NHM ने 2,980 पदों पर निकाली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

National Health Mission Recruitment 2021: नोटिफिकेशन के अनुसार 2,980 पदों पर नियुक्ति की जानी हैं, ये नियुक्तियां कई पदों पर की जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बेहतरीन मौका, NHM ने 2,980 पदों पर निकाली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, यूपी ने निकाली हैं कई पदों पर भर्तियां
नई दिल्ली:

National Health Mission Recruitment 2021: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (national health mission 2021, NHM) उत्तर प्रदेश की ओर से लैब टेक्नीशियन, ट्रीटमेंट सुपरवाइजर समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. ये भर्तियां यूपी एनएचएम भर्ती 2021 अभियान के तहत की जानी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (national health mission 2021, NHM) की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 2,980 पदों पर नियुक्ति की जानी हैं, ये नियुक्तियां कई पदों पर की जाएंगी. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो ऑनलाइन के जरिए अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने की प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू हो गई है, जो कि 7, जनवरी, 2022 तक चलने वाली है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं. उन्हें यूपी एनएचएम की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. होमपेज पर आपको Updates लिखा हुआ दिखेगा. उसके नीचे ही भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन मिल जाएगा और आवेदन करने का लिंक भी इसमें मौजूद होगा. इस लिंक को खोलकर पंजीकरण कर दें और आवेदन पत्र को भरकर जमा कर दें.

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: आयकर विभाग ने इन पदों पर निकाली हैं वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

ये होगी चयन प्रक्रिया

योग्य आवेदकों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा और इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में किया जाएगा:  ये परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. खंड- I 80 अंक का होगा और इस खंड में  व्यावसायिक ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. वहीं खंड- II 20 अंक का होगा. जिसमें सामान्य योग्यता, तर्क, सामान्य जागरूकता और बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान के सवाल होंगे. प्रत्येक प्रश्न का सही जवाब देने पर एक अंक दिया जाएगा.

जनरल (यूआर) / ईडब्ल्यूएस को ये परीक्षा पास करने के लिए 100 में से  न्यूनतम 33 अंक लाने होंगे.
ओबीसी वालों को  न्यूनतम 30 अंक और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों को  न्यूनतम 24 अंक परीक्षा में हासिल करने होंगे.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 से पहले Prashant Kishor को Pappu Yadav ने दे डाली ये चुनौती | Bihar News