MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा इस महीने होगी आयोजित, आज से शुरू रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. भर्ती परीक्षा 6 मार्च 2021 से शुरू होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा इस महीने होगी आयोजित.
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. भर्ती परीक्षा 6 मार्च 2021 से शुरू होगी. परीक्षा के लिए पंजीकरण मध्य प्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गया है. एप्लिकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जिन्हें उम्मीदवार 7 जनवरी तक भरकर जमा कर सकते हैं. हालांकि, उम्मीदवार 12 जनवरी 2021 तक एप्लिकेशन फॉर्म एडिट कर सकते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 4,000 रिक्तियों को भरा जाएगा.

इसके अलावा मध्य प्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड ने हाल ही में डाटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑडिटर, जूनियर असिस्टेंट, कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यकारी) और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यकारी) के 1,113 रिक्तियों को भरने की घोषणा की थी. 

बोर्ड ने हाल ही में डाटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑडिटर और जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर दी है. एप्लिकेशन फॉर्म को एडिट करने का विकल्प आज बंद हो जाएगा. इन पदों पर चयन के लिए भर्ती परीक्षा 29 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित की जाएगी.

कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यकारी) और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यकारी) पदों के लिए परीक्षा 10 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी