मध्य प्रदेश PCS परीक्षा की आवेदन तारीख बढ़ी, अब 24 फरवरी तक भर सकते हैं आवेदन फॉर्म

MPPSC PCS Recruitment 2021: मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से पीसीएस परीक्षा (MPPSC PCS Recruitment 2021) की आवेदन प्रक्रिया की समय सीमा को ओर बढ़ा दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
MPPSC PCS Recruitment 2021: अप्रैल महीने में होना है एग्जाम
नई दिल्ली:

MPPSC PCS Recruitment 2021: मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से पीसीएस परीक्षा (MPPSC PCS Recruitment 2021) की आवेदन प्रक्रिया की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है. वो मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र को भर दें. आवेदन प्रक्रिया अब 24 फरवरी 2022 तक चलेगी. जो कि पहले 9 फरवरी 2022 तक चलने वाली थी.

इस तरह से भरें आवेदन फॉर्म

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट- mppsc.nic.in पर जाना होगा.

होम पेज पर UPCOMING EXAM/INTERVIEW का लिंक दिया गया होगा. इस लिंक पर क्लिक कर दें.

फिर Recruitment Advertisement for State Engineering Service Examination 2021 के लिंक पर जाएं.

सबसे पहले Registration करना होगा. इसके लिए मांगी गई डिटेल्स को भरना होगा.

रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आपको पंजीकरण का एक नंबर मिलेगा. इस नंबर की मदद से Application form को भरना होगा.

कब होगी परीक्षा

MPPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 को होना है. ये परीक्षा दो पालियों में होगी. जो कि सुबह और दोपहर की होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से होगी. जिसमें सामान्य अध्ययन से जुड़े सवाल आएंगे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2:15 बजे से होगी. इसमें सामान्य अभिरुचि परीक्षण के प्रश्न पूछे जाने हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 283 पदों को भरा जाएगा. इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 68 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 29 सीटें, ओबीसी के लिए 89 सीटें, एससी कैटेगरी में 32 सीटें और एसटी कैटेगरी के लिए 65 सीटें रखी गई हैं. 

इस भर्ती से जुड़े आधिकारिक नोटिफिकेशन को आप इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं- MPPSC SSE Pre Recruitment 2021

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: Shalimar Bagh Seat जो पहले BJP का अभेद क़िला अब AAP का गढ़ बन गई!