KVS Special Educator Vacancy 2026 : केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने साल 2026-27 के शैक्षणिक सत्र के लिए स्पेशल एजुकेटर (Special Educator) के कुल 987 पदों पर भर्ती का ऐलान कर दिया है. यह भर्ती खासतौर पर उन बच्चों की मदद के लिए है जिन्हें विशेष देखभाल और शिक्षा की जरूरत होती है (CWSN). KVS ने इसके लिए टीजीटी (TGT) और पीआरटी (PRT) दोनों लेवल पर वैकेंसी निकाली है. ऐसे में आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल..
वैकेंसी डिटेल - Vacancy Details
KVS ने इन 987 पदों को दो हिस्सों में बांटा है:
स्पेशल एजुकेटर (TGT): 493 पद
स्पेशल एजुकेटर (PRT): 494 पद
कौन कर सकता है अप्लाई? - Eligibility Criteria
पीआरटी (PRT) के लिए
12वीं कक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास होनी चाहिए.
स्पेशल एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है.
सबसे जरूरी बात, आपने CTET Paper-I पास किया हो.
टीजीटी (TGT) के लिएग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होने चाहिए.
स्पेशल एजुकेशन में B.Ed. या फिर जनरल B.Ed. के साथ स्पेशल एजुकेशन में 1 साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
इसके लिए CTET Paper-II पास होना अनिवार्य है.
नोट: सभी उम्मीदवारों का RCI (भारतीय पुनर्वास परिषद) में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में सरकारी नौकरी की बहार: 12वीं पास युवाओं के लिए लैब असिस्टेंट बनने का सुनहरा मौका, 804 पदों पर निकली भर्ती
अधिकतम उम्र 35 साल.
PRT पद के लिएअधिकतम उम्र 30 साल. (सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट दी जाएगी.)
सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?
सिलेक्शन दो चरणों में होगा
लिखित परीक्षा (CBT)यह 180 नंबर का कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा. इसमें इंग्लिश, हिंदी, रीजनिंग और आपके विषय से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.
इंटरव्यू और डेमोजो लोग टेस्ट पास करेंगे, उन्हें 60 नंबर के इंटरव्यू और क्लासरूम डेमो के लिए बुलाया जाएगा.
फाइनल मेरिट लिस्ट में लिखित परीक्षा का 70% और इंटरव्यू/डेमो का 30% वेटेज जोड़ा जाएगा.
कब और कहां करें अप्लाई?आवेदन की प्रक्रिया फरवरी 2026 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है. आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक के लिए आप KVS की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर नजर बनाए रखें.