KPSC Recruitment 2022: जूनियर इंजीनियर के 382 पदों के लिए आवेदन शुरू, एप्लीकेशन की लास्ट डेट देखें

कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने 382 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है, इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट kpsc.kar.nic.in से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
KPSC Recruitment 2022: जूनियर इंजीनियर के 382 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली:

KPSC Recruitment 2022: कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग ने जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर और स्टेटिस्टिकल इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट kpsc.kar.nic.in से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन फॉर्म अगले महीने की 17 तारीख तक भरे जा सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता और आयु सीमा की जांच कर लें. GPSC Recruitment 2022: गुजरात लोक सेवा आयोग ने एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के लिए निकाली भर्ती, बीई, बीटेक वाले करें आवेदन

रिक्तियों की संख्या और विभाग

कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर और स्टेटिस्टिकल इंस्पेक्टर पद के लिए 382 रिक्तियों निकाली है. ये भर्तियां कर्नाटक के रनवे जल संसाधन विभाग में जूनियर इंजीनियर (सिविल) जेई और जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) , अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय में असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर ( ASO) और आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय के स्टेटिस्टिकल इंस्पेक्टर पद पर की जाएंगी. 

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास कर्नाटक सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त जनरल सिविल इंजीनियरिंग या जनरल मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. उम्मीदवारों को गणित, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र, अर्थमिति, कंप्यूटर विज्ञान या संबंधित क्षेत्रों में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.

Advertisement

IBPS RRB PO मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, डायरेक्ट लिंक से चेक करें अपना रिजल्ट

Advertisement

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में कर्नाटक के आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्राप्त है. 

Advertisement

चयन प्रक्रिया

आवेदन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इन आवेदकों को कंप्यूटर आधारित मोड या ओएमआर शीट आधारित परीक्षा में लिखित परीक्षा और कन्नड़ भाषा की परीक्षा में बैठने के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.

Advertisement

आवेदन शुल्क

कर्नाटक की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 600 रुपये शुल्क, वहीं एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को 50 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं कर्नाटक के एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

आवेदन की अंतिम तिथि

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 17 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. 

Public Speaking Skills: ज्यादा लोगों के सामने बोलने में होती है घबराहट? इन टिप्स को अपनाकर कॉन्फिडेंस के साथ बोल पाएंगे

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: बिलकिस बानो केस में दोषियों की रिहाई, जब केंद्र ने दी मंज़ूरी तो ये बात क्यों छुपाई?

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई
Topics mentioned in this article