KTET result 2021: केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है.
नई दिल्ली:
KTET Result: केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा (KTET) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित की गई थी. KTET का परिणाम इन पोर्टलों पर चेक किया जा सकता है pareekshabhavan.gov.in और ktet.kerala.gov.in.
KTET केरल में निम्न प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और उच्च विद्यालय स्तर पर शिक्षकों के लिए एक पात्रता परीक्षा है.
पिछले KTET में 28.65% उम्मीदवार पास हुए थे. परिणाम मई 2020 में जारी किया गया था. 83,364 उम्मीदवारों में से जिन्होंने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, उनमें कुल 23,886 उम्मीदवार सफल हुए थे.
बता दें कि केवल वे अभ्यर्थी जो केटीईटी में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं, सिर्फ उन्हें ही 'केटीईटी उत्तीर्ण' घोषित किया जाता है.
Featured Video Of The Day
Pakistan Bangladesh Relations: रिश्ते रिसेट करते समय 1971 तक के घाव याद नहीं आएंगे बांग्लादेश को?