JKPSC Recruitment 2022: पीओ के 120 पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, योग्यता और चयन प्रक्रिया जानें

JKPSC Recruitment 2022: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ( JKPSC) ने प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर (PO) के पद भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
JKPSC Recruitment 2022: पीओ के 120 पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका
नई दिल्ली:

JKPSC Recruitment 2022: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ( JKPSC) ने प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर (PO) के पद भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. जेकेपीएससी ने यह भर्ती पीओ के 120 पदों के लिए निकाली है. यह भर्ती जम्मू और कश्मीर के गृह विभाग में की जानी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर लें. आवेदन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता की जांच जरूर करें. जेकेपीएससी की इस भर्ती (JKPSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. 

पंजाब सरकार ने नई पुलिस भर्ती का किया ऐलान, 2503 पदों पर होगी नियुक्ति

उम्र सीमा कितनी हो

जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. 

Advertisement

आवेदन शुल्क कितना

प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर (PO) के इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये जबकि अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.

Advertisement

SSC MTS Result 2022: टियर-1 का रिजल्ट ssc.nic.in पर होगा जारी, जानें कितना होगा कट ऑफ

Advertisement

चयन प्रक्रिया जानें

प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर की भर्ती की प्रक्रिया तीन चरण में पूरी होगी. पहले चरण में उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी, प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे. वहीं मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट या इंटरव्यू देना होगा. 

Advertisement

आवेदन की अंतिम तारीख

जम्मू-कश्मीर की इस नौकरी के उम्मीदवार 5 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.  

IBPS PO Recruitment 2022: पीओ की परीक्षा में कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में ये टिप्स बड़े काम के साबित होंगे

दिल्ली में रावण दहन के कार्यक्रम में नजर आए एक्टर प्रभास

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: पवार Vs पवार की लड़ाई में पिस रहा Baramati का मतदाता | NDTV Election Carnival
Topics mentioned in this article