JKPSC Recruitment 2022: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ( JKPSC) ने प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर (PO) के पद भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. जेकेपीएससी ने यह भर्ती पीओ के 120 पदों के लिए निकाली है. यह भर्ती जम्मू और कश्मीर के गृह विभाग में की जानी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर लें. आवेदन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता की जांच जरूर करें. जेकेपीएससी की इस भर्ती (JKPSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है.
पंजाब सरकार ने नई पुलिस भर्ती का किया ऐलान, 2503 पदों पर होगी नियुक्ति
उम्र सीमा कितनी हो
जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क कितना
प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर (PO) के इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये जबकि अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.
SSC MTS Result 2022: टियर-1 का रिजल्ट ssc.nic.in पर होगा जारी, जानें कितना होगा कट ऑफ
चयन प्रक्रिया जानें
प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर की भर्ती की प्रक्रिया तीन चरण में पूरी होगी. पहले चरण में उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी, प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे. वहीं मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट या इंटरव्यू देना होगा.
आवेदन की अंतिम तारीख
जम्मू-कश्मीर की इस नौकरी के उम्मीदवार 5 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.