IOCL Apprentice 2021: नजदीक है आवेदन करने की आखिरी तारीख, अप्रेंटिस के पदों पर जल्दी करें अप्लाई

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 7 मार्च, 2021 को समाप्त होगी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Indian Oil Corporation Limited 2021: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 7 मार्च, 2021 को समाप्त होगी. IOCL ने 5 फरवरी, 2021 को आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी. जो उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं वह  यहां पढ़ें डिटेल्स.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IOCL अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए iocl.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 346 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें से 179 रिक्तियां अनारक्षित वर्ग के लिए, 80 ओबीसी (एनसीएल) के लिए, 36 एसटी के लिए, 26 ईडब्ल्यूएस के लिए, 25 एससी के लिए और 12 PwBD के लिए हैं.

उम्र सीमा

"सामान्य / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 28.02.2021 पर न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग (एनसीएल) / पीडब्लूडी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट को सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार बढ़ाया जाएगा.".

कैसा होगा परीक्षा

उम्मीदवारों को 90 मिनट की अवधि की लिखित परीक्षा को पास करना होगा. लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQs) के 100 प्रश्न होंगे, जिसमें एक सही विकल्प के साथ चार विकल्प होंगे. प्रश्न द्विभाषी अर्थात् अंग्रेजी और हिंदी में होंगे.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध