विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2016

ITBP भर्ती 2016 : इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) के 683  पदों पर नियुक्ति के लिए ऐसे करें आवेदन

ITBP भर्ती 2016 : इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) के 683  पदों पर नियुक्ति के लिए ऐसे करें आवेदन
फोटो साभार: itbpolice.nic.in
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo Tibetan Border Police Force – ITBP) ने इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) ग्रुप 'बी' गैर-राजपत्रित (गैर मंत्रिस्तरीय) के पद पर भर्ती हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इस के तहत 683  पदों पर नियुक्तियां की जानी है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि के 60 दिनों के भीतर यानी 21 अक्टूबर, 2016 तक अपना आवेदन ITBP को प्रेषित कर सकते हैं.

वेतनमान:
वेतन/वेतनमान: रु. 9300-34800/- ग्रेड पे के साथ: रु. 4600/-

आयु सीमा:
आयु सीमा आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि पर 52 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक और उपयुक्त अधीनस्थ अधिकारी/उम्मीदवार पिछले 05 वर्षों के अप-टू-डेट DE/ Vigilance Clearance एवं Integrity Certificate और ACR/ APAR dossiers (प्रत्येक पृष्ठ की सत्यापित प्रतिलिपि) के साथ निर्धारित आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन इस पते पर भेज सकते हैं:

Sr. Admin. Officer (Estt.)
Directorate General, ITBP
 MHA/ Govt. of India,
BIock-2, CGO Complex
Lodhi Road, New Delhi-110003


विस्तृत अधिसूचना और और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ITBP Recruitments, इंस्पेक्टर की नौकरी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, Indo Tibetan Border Police Force
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com