फाइल फोटो
नई दिल्ली:
भारतीय नौसेना (Indian Navy Recruitment) ने ग्रुप-सी और ग्रुप-बी सिविलियन में खाली पदों पर भर्तियां निकाली हैं. कुल 69 पदों के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ये सभी नियुक्तियां मुंबई स्थित हेडक्वाटर वेस्टर्न नेवल कमांड के लिए की जाएंगी. इच्छुक आवेदक के पास आवेदन करने के लिए 26 दिसंबर तक का समय है.
यह भी पढ़ें: 37 पदों के लिए निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन
यह होगी चयन प्रक्रिया - आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल/ प्रैक्टिकल और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर ही किया जाएगा. लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. सभी प्रश्न में दो या दो से ज्यादा विकल्प होंगे. यह प्रश्न हिन्दी या अंग्रेजी भाषाओं में होंगे.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए आवेदन करते समय कोई शुल्क नहीं देना होगा
यह है आवेदन की प्रक्रिया - इच्छुक उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना है. इसके लिए उन्हें पहले विभाग की वेबसाइट www.hqwncrecruitment.com पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाते ही उसके होमपेज पर आपको मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन इंडस्ट्रियल) पोस्ट एंड अदर पोस्ट के नाम से एक लिंक दिखेगा. इसे क्लिक करके आप नए पेज पर जाएंगे जहां से आपको आवेदन से जुड़ी अन्य निर्देश दिए जाएंगे. उन निर्देशों को फॉलो करके आप आवेदन कर पाएंगे.
इन पदों से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप - 8805037292 फोन नंबर पर फोन भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 307 पदों के लिए आवेदन करने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं शेष
पदों से जुड़ा विवरण
1-एमटीएस (माली) के पद पर होनी है 17 भर्तियां, इनमें से 9 पद हैं अनारक्षित
2-एमटीएस (धोबी) के पद पर होनी है 5 भर्तियां, इनमें से 3 पद हैं अनारक्षित
3- एमटीएस (नाई) के पद पर होनी है 1 भर्ती
4- एमटीएस (मसालची) के पद पर होनी है 1 भर्ती
5- एमटीएस (वार्ड सहायिका-महिला) के पद पर होनी है 6 भर्तियां, इनमें से 4 पद है अनारक्षित
6- एमटीएस (लैब अटेंडेंट) के पद पर होनी है 2 भर्तियां, इनमें से एक पद अनारक्षित है
7- एमटीएस (मेडिकल अटेंडेंट)के पद पर होनी है 1 भर्ती
8- कैमरामैन के पद पर होनी है 1 भर्ती
9- रेडियोग्राफर के पद पर होनी है 1 भर्ती
10- बॉक्सिंग इंस्ट्रक्टर के पद पर होनी है 2 भर्तियां, इनमें से 1 पद अनारक्षित है
11-सिविलियन मोटर ड्राइवर के पद पर होनी है 22 भर्तियां, इनमें से 11 पद हैं अनारक्षित
VIDEO: नाबालिग अपराधियों को पढ़ाते हैं पुलिसकर्मी
नोट- अन्य पदों से जुड़ी जानकारी और योग्यता विभाग के वेबसाइट पर देखें
यह भी पढ़ें: 37 पदों के लिए निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन
यह होगी चयन प्रक्रिया - आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल/ प्रैक्टिकल और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर ही किया जाएगा. लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. सभी प्रश्न में दो या दो से ज्यादा विकल्प होंगे. यह प्रश्न हिन्दी या अंग्रेजी भाषाओं में होंगे.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए आवेदन करते समय कोई शुल्क नहीं देना होगा
यह है आवेदन की प्रक्रिया - इच्छुक उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना है. इसके लिए उन्हें पहले विभाग की वेबसाइट www.hqwncrecruitment.com पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाते ही उसके होमपेज पर आपको मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन इंडस्ट्रियल) पोस्ट एंड अदर पोस्ट के नाम से एक लिंक दिखेगा. इसे क्लिक करके आप नए पेज पर जाएंगे जहां से आपको आवेदन से जुड़ी अन्य निर्देश दिए जाएंगे. उन निर्देशों को फॉलो करके आप आवेदन कर पाएंगे.
इन पदों से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप - 8805037292 फोन नंबर पर फोन भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 307 पदों के लिए आवेदन करने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं शेष
पदों से जुड़ा विवरण
1-एमटीएस (माली) के पद पर होनी है 17 भर्तियां, इनमें से 9 पद हैं अनारक्षित
2-एमटीएस (धोबी) के पद पर होनी है 5 भर्तियां, इनमें से 3 पद हैं अनारक्षित
3- एमटीएस (नाई) के पद पर होनी है 1 भर्ती
4- एमटीएस (मसालची) के पद पर होनी है 1 भर्ती
5- एमटीएस (वार्ड सहायिका-महिला) के पद पर होनी है 6 भर्तियां, इनमें से 4 पद है अनारक्षित
6- एमटीएस (लैब अटेंडेंट) के पद पर होनी है 2 भर्तियां, इनमें से एक पद अनारक्षित है
7- एमटीएस (मेडिकल अटेंडेंट)के पद पर होनी है 1 भर्ती
8- कैमरामैन के पद पर होनी है 1 भर्ती
9- रेडियोग्राफर के पद पर होनी है 1 भर्ती
10- बॉक्सिंग इंस्ट्रक्टर के पद पर होनी है 2 भर्तियां, इनमें से 1 पद अनारक्षित है
11-सिविलियन मोटर ड्राइवर के पद पर होनी है 22 भर्तियां, इनमें से 11 पद हैं अनारक्षित
VIDEO: नाबालिग अपराधियों को पढ़ाते हैं पुलिसकर्मी
नोट- अन्य पदों से जुड़ी जानकारी और योग्यता विभाग के वेबसाइट पर देखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं