Indian Coast Guard Recruitment 2021: 10वीं-12वीं पास के लिए 358 पदों पर निकली वैकेंसी, 53,000 तक मिलेगी सैलरी

Indian Coast Guard Recruitment 2021: इंडियन कोस्ट गार्ड ने उम्मीदवारों से नाविक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Indian Coast Guard Recruitment 2021: 10वीं-12वीं पास के लिए 358 पदों पर निकली वैकेंसी.
नई दिल्ली:

Indian Coast Guard Recruitment 2021: इंडियन कोस्ट गार्ड ने उम्मीदवारों से नाविक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in के माध्यम से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. पद के लिए आवेदन करने की शुरुआत 5 जनवरी को हुई थी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 जनवरी 2021 तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 358 पदों को भरा जाएगा. 


Indian Coast Guard Recruitment 2021: Notification

Indian Coast Guard 2021: इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के माध्यम से नाविक (जनरल ड्यूटी), नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक पदों को भरा जाएगा. 

- नाविक (जनरल ड्यूटी) - 260 पद
- नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) - 50 पद
-  यांत्रिक (मैकेनिकल) - 31 पद
-  यांत्रिक ( इलेक्ट्रिकल) - 7 पद
-  यांत्रिक (इलेक्ट्रोनिक्स) - 10 पद

भर्ती के लिए आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए.

भर्ती के लिए योग्यता
नाविक के पद के लिए उम्मीदवार कम से कम 12वीं कक्षा में मैथेमेटिक्स और फिजिक्स के साथ पास होने चाहिए. नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) और  यांत्रिक पदों पर भर्ती के लिए कक्षा 10वीं पास छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.

एग्जामिनेशन फीस
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस जमा करनी होगी.  SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

इतनी होगी सैलरी
नाविक पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को डीए और अन्य भत्तों के साथ मूल वेतन 21,700 रुपये मिलेगा. वहीं यांत्रिक पद के लिए मूल वेतन 47600 रुपये है और 6200 रुपये डीए और अन्य भत्ते भी शामिल होंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Google News: America के क़ानून विभाग ने कहा है कि गूगल अपने Chrome को बेच दे | NDTV India