Indian Army ने टेक्निकल ग्रेजुएट्स कोर्स के जुलाई सत्र के लिए शुरू की रजिस्ट्रेशन, जानिए डिटेल

भारतीय सेना ने स्थायी कमीशन के लिए 133वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ndian Army ने टेक्निकल ग्रेजुएट्स कोर्स के जुलाई सत्र के लिए शुरू की रजिस्ट्रेशन.
नई दिल्ली:

भारतीय सेना ने स्थायी कमीशन के लिए 133वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पाठ्यक्रम जुलाई 2021 में भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में शुरू होगा. 1 जुलाई 2021 तक 20-27 वर्ष के बीच के अविवाहित पुरुष इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स इस पाठ्यक्रम के लिए योग्य हैं. आवेदन पत्र भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवार 26 मार्च को या उससे पहले फॉर्म जमा कर सकते हैं.

भारतीय सेना ने कहा,  "इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले उम्मीदवारों को 1 जुलाई 2021 तक सभी सेमेस्टर / वर्षों की मार्कशीट के साथ इंजीनियरिंग डिग्री की परीक्षा पास करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा और और भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में ट्रेनिंग शुरू होने की तारीख से 12 सप्ताह के भीतर इंजीनियरिंग डिग्री प्रमाणपत्र जमा करना होगा. "

इस कोर्स में कुल 40 सीटें उपलब्ध हैं. चयन के बाद उम्मीदवारों को 49 सप्ताह तक ट्रेनिंग करनी होगी. 

भारतीय सेना ने कहा, "उम्मीदवारों को दो चरणों की चयन प्रक्रिया के माध्यम से सेलेक्ट किया जाएगा. स्टेज 1 को पास करने वाले लोग स्टेज 2 में जाएंगे. जो लोग स्टेज 1 में फेल होंगे, उन्हें उसी दिन लौटा दिया जाएगा. SSB इंटरव्यू की अवधि पांच दिन की है."

आगे कहा गया,  चरण 2 के बाद अनुशंसित उम्मीदवारों के लिए एक चिकित्सा परीक्षा होगी.

Featured Video Of The Day
Top National News: Lalu Yadav On PM Modi's Bihar Visit | Telangana Accident | Delhi Assembly Session
Topics mentioned in this article