IndBank Recruitment 2023: इंडबैंक में जॉब पाने का मौका, 14 जनवरी से पहले करें आवेदन, ऑफलाइन भरना होगा फॉर्म

IndBank Recruitment 2023: इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा. इच्छुक उम्मीदवार इंडबैंक की आधिकारिक वेबसाइट indbankonline.com से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IndBank Recruitment 2023: इंडबैंक में जॉब पाने का मौका, 14 जनवरी से पहले करें आवेदन
नई दिल्ली:

IndBank Recruitment 2023: इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विस लिमिटेड (IBMBSL) डीलर- स्टॉक ब्रोकिंग टर्मिनल्स और बैंक ऑफिस स्टाफ रजिस्टर्ड ऑफिसर (Accounts) पदों पर भर्ती निकाली है. इंडबैंक ने इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम में भरना होगा. आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indbankonline.com पर जाएं. बैंक द्वारा आवेदन पत्र सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ 14 जनवरी 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे. इंडबैंक भर्ती 2023 भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 10 रिक्त पदों को भरा जाएगा. IndBank Recruitment 2023: नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

IndBank रिक्तियां

डीलर- स्टॉक ब्रोकिंग टर्मिनल के लिए: 09 पद

बैंक ऑफिस स्टाफ रजिस्टर्ड ऑफिसर (अकाउंट्स) : 01 पद

GATE 2023: आज जारी होगा गेट परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

इंडबैंक एलिजिबिलिटी क्रेटेरिया

डीलर- स्टॉक ब्रोकिंग टर्मिनल के लिए आवेदन करने के लिए बैचलर डिग्री के साथ  NISM/NCFM क्वालिफिकेशन होनी चाहिए. बैंक ऑफिस स्टाफ रजिस्टर्ड ऑफिसर (अकाउंट्स) के  लिए उम्मीदवार की किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होना चाहिए. बीकॉम वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. 

Advertisement

HPBOSE 10th 12th Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 10वीं, 12वीं टर्म 1 परीक्षा का रिजल्ट hpbose.org पर घोषित, टर्म 2 परीक्षा मार्च में

Advertisement

इंडबैंक आयु सीमा

डीलर- स्टॉक ब्रोकिंग टर्मिनल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. बैंक ऑफिस स्टाफ रजिस्टर्ड ऑफिसर (अकाउंट्स) पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. 

Advertisement

SBI Clerk Mains Exam Admit Card 2022: sbi.co.in पर जारी हुआ एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड, परीक्षा इस तारीख को 

Advertisement

आवेदन प्रक्रिया

इंडबैंक की आधिकारिक वेबसाइट indbankonline.com से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद फॉर्म को भरकर मांगे गए सभी दस्तावेजों की एक प्रति के साथ कूरियर/पंजीकृत डाक से दिए गए पते पर भेजना होगा. उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी को recruitment@indbankonline.com पर भी मेल करना होगा.  

यहां भेजें आवेदन फॉर्म

हेड एडमिनिस्ट्रेशन 
नंबर 480, पहली मंजिल खिवराज कॉम्प्लेक्स I,
अन्ना सलाई, नंदनम
चेन्नई-35

Featured Video Of The Day
Sachin Tendulkar का हाथ पकड़कर भावुक हुए Vinod Kambli | Shorts
Topics mentioned in this article