IBPS SO Main 2023: आईबीपीएस एसओ मेन 2023 एडमिट कार्ड जारी, स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1402 पद, Download Link 

IBPS SO Main 2023 Admit Card: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल ने आज आईबीपीएस एसओ मेन 2023 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा में केवल वे ही उम्मीदवार भाग ले सकेंगे, जिन्होंने एसओ प्रीलिम्स परीक्षा पास की है.

Advertisement
Read Time: 23 mins
IBPS SO Main 2023: आईबीपीएस एसओ मेन 2023 एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

IBPS SO Main 2023 Admit Card: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल ने आज यानी 18 जनवरी को आईबीपीएस एसओ मेन 2023 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए क्वालीफायड हैं वे  आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आईबीपीएस एसओ मेन 2023 कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि आईबीपीएस एसओ प्रीलिमिनरी 2023 परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित की गई थी और इसका रिजल्ट 16 जनवरी को जारी किया गया था. IBPS SO Main 2023 Admit Card: डायरेक्ट लिंक

DSSSB Recruitment 2024: राजधानी दिल्ली में बंपर वैकेंसी, 8000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू

आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही एसओ मुख्य परीक्षा 2024 में शामिल हो सकेंगे. आईबीपीएस एसओ मेंस 2023 परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित की जाएगी. इसी परीक्षा में उपस्थित होने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है. यह भर्ती अभियान स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 1402 रिक्त पदों को भरने के लिए है. 

UPSC Prelims 2024: जानिए इस साल कब होगी परीक्षा, कैसे बना जाता है IAS, जनरल वाले कितनी बार दे सकते हैं CSE Exam

Advertisement

आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा लॉ ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फिल्ड ऑफिसर, एचआर/पर्सोनेल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के पदों के लिए होगी. प्रोफेशनल नॉलेज टेस्ट 45 मिनट के लिए होगा. इसमें 60 अंकों के लिए 60 प्रश्न होंगे. क्यूश्चन पेपर द्विभाषी होंगे यानी हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होंगे. 

Advertisement

DSSSB Teacher Recruitment 2024: दिल्ली के सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सुनहरा मौका, सीटीईटी की नहीं होगी जरूरत, 1.51 रुपये सैलरी

Advertisement

आईबीपीएस एसओ राजभाषा अधिकारी पद के लिए प्रोफेशनल नॉलेज टेस्ट ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दोनो होगा. परीक्षा में 60 अंकों के लिए 45 ऑब्जेक्टिव और 2 डिस्क्रिप्टिव प्रश्न होंगे. प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट मिलेंगे. प्रत्येक प्रश्न पत्र को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 30 मिनट का समय दिया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Group के ख़िलाफ़ Hindenburg की साज़िश का पर्दाफ़ाश | Khabron Ki Khabar | NDTV India
Topics mentioned in this article