IBPS RRB Exam: इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने ऑफिसर स्केल 1 चयन की मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा 30 जनवरी को आयोजित होने वाली है. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को आईबीपीएस ने मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑफिसर स्केल 1 पोस्ट के लिए मुख्य परीक्षा में रीज़निंग, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी भाषा, हिंदी भाषा और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के प्रश्न होंगें. परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए होगी और उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी होने से पहले, मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को चुने गए लोगों के साथ साझा नहीं किया जाएगा. मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों का उपयोग इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने और अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए किया जाएगा.
इस परीक्षा के माध्यम से आईबीपीएस क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों या आरआरबी में स्केल 1 पद के लिए अधिकारियों का चयन करता है.