IBPS PO Interview Admit Card 2022: आईबीपीएस पीओ भर्ती के इंटरव्यू एडमिट कार्ड जारी, इस तरह करें डाउनलोड

IBPS PO Interview Admit Card 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के इंटरव्यू लेटर जारी कर दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
IBPS PO Exam 2022: कुल 100 अंकों का होगा इंटरव्यू राउंड
नई दिल्ली:

IBPS PO Interview Admit Card 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के इंटरव्यू लेटर जारी कर दिए गए हैं. जिन भी उम्मीदवारों ने पीओ मेन्स परीक्षा को पास किया है वो IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट से इंटरव्यू का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. आईबीपीएस की वेबसाइट से पीओ भर्ती 2021 इंटरव्यू (IBPS PO Interview) के एडमिट कार्ड 3 मार्च 2022 तक डाउनलोड किए जा सकते हैं.

इस तरह से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1.IBPS PO Interview Letter ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर हैं.
2.वेबसाइट के होम पेज पर ACTIVITY DASHBOARD होगा. इसपर क्लिक करें.
3.यहां Common Recruitment Process (CRP) for Recruitment of Probationary Officers / Management 4.Trainees in Participating Banks लिखा होगा. इस लिंक पर क्लिक कर दें.
5.Interview Call Letter का लिंक दिया गया होगा. जिसपर क्लिक करें.
6.अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भरें. सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
7.इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल  लें.

ये भी पढ़ें- IBPS Calendar 2022-23: आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर जारी, जानें इस साल कब होगा PO, Clerk, SO का एग्जाम

आपको बता दें कि इस वैकेंसी के जरिए प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 4135 पदों को भरा जाना है. इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1600 सीटें, ओबीसी कैंडिडेट के लिए 1102 सीटें, एससी कैटेगरी के लिए 679 सीटें, एसटी कैटेगरी के लिए 350 सीटें और आर्थिक रुप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 404 सीटें रखी गई है.

आईबीपीएस पीओ भर्ती 2021 इंटरव्यू (IBPS PO Interview) कुल 100 अंकों की होगी और उम्मीदवारों को इंटरव्यू में पास होने के लिए कम से कम 40 फीसदी अंक लाने होंगे. एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवार के लिए 35 फीसदी अंक रखे गए हैं. वहीं ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा. इनकी वेटेज रेशियो 80:20 की है.

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News