IBPS ने RRB ऑफिसर स्केल 1 मुख्य परीक्षा का परिणाम किया जारी, यहां करें चेक

इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने RRB ऑफिसर स्केल 1 पोस्ट का मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IBPS ने RRB ऑफिसर स्केल 1 मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.
नई दिल्ली:

इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने RRB ऑफिसर स्केल 1 पोस्ट का मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. आईबीपीएस आरआरबी परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध है. मुख्य परीक्षा में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

 IBPS ने कहा, "इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी होने से पहले, ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंक इंटरव्यू के लिए चुने गए उम्मीदवारों के साथ साझा नहीं किए जाएंगे." इंटरव्यू के लिए कुल अंक 100 हैं.

IBPS RRB Result

बता दें कि IBPS ने 2021 के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में कार्यालय सहायकों और अधिकारियों के चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा 1 अगस्त से आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. 

ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए सिंगल परीक्षा होगी, जो 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी. कार्यालय सहायक के लिए मुख्य परीक्षा 3 अक्टूबर को और ऑफिसर स्केल 1 पोस्ट के लिए मुख्य परीक्षा 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
 

Featured Video Of The Day
Sambhal: Waqf की जमीन पर पुलिस चौकी वाले दस्तावेज फर्जी, FIR दर्ज
Topics mentioned in this article