IAS Success Story: परिवार वाले हो गए थे खिलाफ, फिर IAS Vandana Singh ने ऐसे की UPSC की तैयारी

IAS Success Story: वंदना के रिश्तेदार नहीं चाहते थे कि वंदना आगे की पढाई करे, फिर वंदना ने अपने पिता को मनाया और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. आईएएस वंदना ने 2012 में 8वीं रैंक हासिल करके यूपीएससी क्वालीफाई कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IAS Success Story: वंदना का जन्म 4 अप्रैल 1989 को हरियाणा के नसरुल्लागढ़ गांव में हुआ था और उस जगह लड़कियों को अधिक पढ़ाने का चलन नहीं था.

Success Story of IAS Vandana Singh Chauhan: वर्षों मेहनत के बाद भी कई उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा क्वालीफाई नहीं कर पाते जबकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा में सफल हो जाते हैं. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा को देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. आज हम बात कर रहे हैं हरियाणा के नसरुल्लागढ़ की रहने वाली ऐसी ही एक आईएएस ऑफिसर वंदना सिंह चौहान कि जिन्होंने हिंदी मीडियम से पढ़कर सीएसई 2012 परीक्षा में 8 वीं रैंक लाकर कीर्तिमान स्थापित कर दिया. वो भी ऐसी परिस्थिति में जब वंदना के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि वंदना और अधिक पढ़ाई-लिखाई करे.

IAS Ananya Singh ने पहली ही बार में इस तरह क्रैक की UPSC सिविल सेवा परीक्षा, तैयारी टिप्स जानकर चौंक जाएंगे

ये कहना गलत नहीं होगा कि वंदना ने अपने सपने को पूरा करने के लिए जीवन में बहुत संघर्ष किए हैं. वंदना का जन्म 4 अप्रैल 1989 को हरियाणा के नसरुल्लागढ़ गांव में हुआ था और वहां लड़कियों को अधिक पढ़ाने का चलन नहीं था. लेकिन, बचपन से ही वंदना का मन आईएएस ऑफिसर बनने का था. एक साक्षात्कार के दौरान वंदना के पिता महिपाल सिंह कहते हैं कि गांव में कोई अच्छा स्कूल नहीं था जिसके कारण बेटे को अच्छी शिक्षा देने के लिए दूसरे श्शर भेजना पड़ा. वंदना की और अधिक पढ़ने की चाह और उनके सपने ने किसी को भी बीच में नहीं आने दिया. 

Advertisement

IAS Success Story: स्लम में रहने वाली Ummul Khair ने 16 फ्रैक्चर और 8 सर्जरी के बावजूद भी क्रैक कर ली UPSC

Advertisement

उनके पिता कहते हैं कि बेटे के बाहर जाने के बाद से ही वंदना ने भी रट लगा ली थी कि मुझे पढ़ने कब भेजेंगे. शुरुआत के दिनों में महिपाल सिंह ने अपनी बेटी के बातों पर ध्यान नहीं दिया लेकिन, एक दिन जब वंदना ने अपने पिता से गुस्से में यह कह दिया कि “मेरे लड़की होने के कारण आप मुझे बाहर पढ़ने नहीं भेज रहे है” तब यह बात उन्हें बहुत बुरी लगी और उन्होंने मुरादाबाद के एक गुरुकुल में वंदना का एडमिशन करवा दिया. 

Advertisement

Success Story: पिता के अंतिम संस्कार में जाने तक का नहीं था किराया, मां के साथ बेचनी पड़ी चूड़ियां, UPSC क्रैक करके बन गए IAS

Advertisement

वंदना को बाहर पढ़ने भेजने के बात से उनके रिश्तेदार (दादा, ताऊ और चाचा समेत परिवार के सदस्य) खिलाफ हो गए थे. 12 वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वंदना ने घर से ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. शुरुतात में वंदना 12-14 घंटे पढाई किया करती थी. पढ़ाई के दौरान नींद अधिक न आए इसलिए वंदना ने अपने कमरे में कूलर लगाने से भी मना कर दिया था. इस तरह कठिन परिक्षम करने के बाद आखिरकार वंदना ने अपने सपने को पूरा कर लिया.  

IAS Success Story: रेलवे के WIFI की मदद से तैयारी करके कुली बन गया IAS, जानें उनकी UPSC CSE क्रैक करने की जर्नी

Featured Video Of The Day
Triple Murder In Delhi: ट्रिपल मर्डर से दहली दिल्ली, मां-बाप और बेटी की चाकू मारकर हत्या