HSSC Police Constable Recruitment: 7,298 कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

HSSC Police Constable Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 फरवरी तक बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
HSSC Police Constable Recruitment 2021: 7,298 कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ गई है.
नई दिल्ली:

HSSC Police Constable Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 फरवरी तक बढ़ा दी है. HSSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.hsssc.gov.in पर इस संबंध में नोटिस जारी कर जानकारी दी है. जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे निर्धारित समय के भीतर HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी थी, जिसे बढ़ाकर 25 फऱवरी कर दिया गया है. 

HSSC Police Constable Recruitment 2021: Notification

12 दिसंबर 2020 को पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और  HAP-DURGA-1 पोस्ट के लिए महिला कांस्टेबल की भर्ती के लिए 7,298 रिक्तियों की घोषणा की गई थी. आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी को शुरू हुई थी. 

HSSC पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 27 मार्च और 28 मार्च को अस्थायी रूप से आयोजित होने वाली है. उम्मीदवार HSSC पुलिस कांस्टेबल के लिए पंजीकरण करने से पहले पात्रता मानदंड, आवेदन दिशानिर्देश और अन्य जानकारी को जरूर देख लें.

HSSC Police Constable Recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  hssc.gov.in पर जाएं. 
- इसके बाद होम पेज पर एडवरटाइजमेंट टैब पर क्लिक करें.
- अब दिए गए पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें. 
- इसके बाद HSSC पुलिस कांस्टेबल एप्लिकेशन फॉर्म के टैब पर क्लिक करें.
- अब अपनी जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- एप्लिकेशन फीस भरें और भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi का भाई Anmol Bishnoi दहशत का नया नाम, जिसपर NIA ने रखा लाखों का इनाम