HPCL Recruitment 2021: हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने ग्रेजुएट्स इंजीनियरों के लिए की नौकरी की घोषणा, 200 पदों पर होगी भर्ती

HPCL Recruitment 2021: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने मैकेनिकल इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर के पदों पर 200 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
HPCL Recruitment 2021: हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने ग्रेजुएट्स इंजीनियरों के लिए की नौकरी की घोषणा.
नई दिल्ली:

HPCL Recruitment 2021: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने मैकेनिकल इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर के पदों पर 200 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.  जिन उम्मीदवारों ने AICTE  से अप्रूव्ड  या यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या डीम्ड विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ  4 साल के रेगुलर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में डिग्री हासिल की है, वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं.

Apply Online


एससी, एसटी, पीडब्लूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स 50% है. आवेदन पत्र एचपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवार 15 अप्रैल को या उससे पहले इसे भरकर जमा कर सकते हैं.

ऐसे होगा सेलेक्शन
HPCL कंप्यूटर आधारित परीक्षा, ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगा. कंप्यूटर आधारित टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. इसमें 2 भाग शामिल होंगे- जनरल एप्टीट्यूड और टेक्निकल या प्रोफेशनल नॉलेज.

HPCL ने जॉब नोटिफिकेशन में कहा, "चयनित अधिकारी ज्वॉइनिंग की तारीख से 1 वर्ष के लिए प्रोबेशन पर रहेंगे. प्रोबेशन पीरियड के सफलतापूर्वक पूरा होने पर अधिकारी को कंपनी की नीति के अनुसार कंफर्म किया जाएगा. "

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article