HP High Court Result 2022: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने क्लर्क और प्रोसेस सर्वर के पद के लिए एचपी हाईकोर्ट रिजल्ट 2022 अपनी आधिकारिक वेबसाइट hphighcourt.nic.in पर जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो एचपी उच्च न्यायालय क्लर्क और प्रोसेस सर्वर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने क्लर्क और प्रोसेस सर्वर पद के लिए परीक्षा 18 दिसंबर, 2022 को आयोजित की गई थी. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की एक सूची तैयार की है जिन्हें अब मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में भाग लेना होगा. उम्मीदवार एचपी हाईकोर्ट की वेबसाइट से अपना रोल नंबर सर्च करके मार्क्स चेक कर सकते हैं.
HP High Court Result 2022: क्लर्क रिजल्ट का लिंक
HP High Court Result 2022: प्रोसेस सर्वर पद रिजल्ट का लिंक
इस परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को मुख्य और टाइपिंग टेस्ट परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. कुल 33963 उम्मीदवारों ने एचपी हाई कोर्ट क्लर्क परीक्षा में भाग लिया, जबकि 20578 उम्मीदवार एचपी हाई कोर्ट प्रोसेस सर्वर परीक्षा में शामिल हुए थे.
BPSC 67th Mains Exam: कैलकुलेटर के प्रयोग को लेकर आयोग ने जारी किया यह महत्वपूर्ण नोटिस
HP High Court Result 2022: कट ऑफ
वर्ग कट ऑफ अंक
सामान्य वर्ग 68
एससी 63
एसटी 65
ओबीसी 63
ऑर्थो पीएच 46
ईडब्ल्यूएस 66
HP High Court Result 2022: ऐसे डाउनलोड करें
1.हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट - hphighcourt.nic.in पर जाएं.
2.फिर Roll Number-wise result of the screening tests for the post(s) of Clerk-District Judiciary/Process Server / Merit List लिंक पर क्लिक करें.
3.अब एचपी हाइकोर्ट रिजल्ट और सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी.
4.अब रिजल्ट डाउनलोड करें और एक कॉपी अपने पास रख लें.