HTET Result 2021: हरियाणा टीईटी रिजल्ट घोषित, इस लिंक पर जाकर आसानी से करें चेक

HTET Result 2021:हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाकर नतीजे चेक कर लें. हरियाणा टीईटी परीक्षा (HTET Exam 2021) का आयोजन 18 और 19 दिसंबर को हुआ था.

Advertisement
Read Time: 6 mins
HTET Result 2021:दिसंबर महीने में हुई थी परीक्षा
नई दिल्ली:

HTET Result 2021: हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEH) की ओर से हरियाणा टीईटी परीक्षा (HTET Exam 2021) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जिन भी उम्मीदवारों ने अभी तक हरियाणा टीईटी परीक्षा 2021 के नतीजे नहीं देखें हैं, वो हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाकर नतीजे चेक कर लें. हरियाणा टीईटी परीक्षा (HTET Exam 2021) का आयोजन 18 और 19 दिसंबर को हुआ था. ये परीक्षा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और प्राइमरी टीचर (पीआरटी (PRT)) के लिए होती है.

कैसे चेक करें हरियाणा टीईटी नतीजे (How To Check HTET Result 2021) -

हरियाणा टीईटी परीक्षा 2021 के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in और haryanatet.in पर जाकर देखे जा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-  HTET Admit Card: हरियाणा टीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, इस लिंक पर जाकर करें डाउनलोड

Advertisement

haryanatet.in के होम पेज पर Result का ऑप्शन होगा. यहां पर Applicant Login दिया गया होगा. इसपर पूछी गई जानकारी, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर भर दें और लॉगइन कर लें.

लॉगइन करते ही रिजल्ट देख जाएंगे. हो सके तो अपने रिजल्ट का प्रिंट भी निकाल कर रख लें.

ये परीक्षा 1 लाख 83 हजार से अधिक उम्‍मीदवारों  द्वारा दी गई थी. वहीं नतीजे के अनुसार लेवल-1 (PRT) परीक्षा को  कुल 13.70 प्रतिशत उम्‍मीदवार, लेवल -2 (TGT) को 04.30 प्रतिशत और लेवल-3 को 14.52 प्रतिशत उम्‍मीदवार द्वारा पास किया गया है.

क्या है HTET?

बता दें कि हरियाणा स्कूली शिक्षा बोर्ड की ओर इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. एचटीईटी लेवल-1 कक्षा 1 से 5वीं तक शिक्षक के लिए होती है, लेवल-2 कक्षा 6 से 8वीं (TGT) तक के शिक्षकों के लिए रखी जाती है. वहीं लेवल-3 पीजीटी शिक्षक के लिए होती है. ये परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को एक टीईटी प्रमाण पत्र मिलता है. जिसके आधार पर राज्य में निकलने वाली टीचर की जॉब्स के लिए वो आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Kalki Movie Box Office पर छाई, Weekend पर 500 Crore से ज्यादा कमाई की उम्मीद