HAL Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने निकाली भर्ती, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ट्रेनी के आवेदन शुरू

HAL Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ट्रेनी पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आवेदन फॉर्म 16 अक्टूबर 2024 तक भरे जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
HAL Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ट्रेनी पद पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

HAL Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एचएएल ने एयरपोर्ट सर्विसेज सेंटर डिवीजन, बैंगलोर और एयरक्राफ्ट डिवीजन, नासिक के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ट्रेनी के पद को भरने के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है. एएचएल भर्ती 2024 अभियान के जरिए एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ट्रेनी के कुल 9 पदों को भरा जाएगा. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचएएल भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की एक साल की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी. इस ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक करने वाले को असिस्टेंट एयरोड्रम ऑफिसर (ग्रेड- I) के रूप में नियुक्त किया जा सकता है. एचएएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2024 शाम 5 बजे तक है. 

UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी 232 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें

HAL Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालयों से इंजीनियरिंग / ट्रेक्नोलॉजी में बीई या बीटेक डिग्री या समकक्ष योग्यता होना चाहिए. 

HAL Recruitment 2024: उम्र सीमा

एचएएल भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में रिजर्व वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

Advertisement

Railway Recruitment 2024: वेस्टर्न रेलवे में निकली भर्ती, 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 5066 पदों के लिए आवेदन शुरू

Advertisement

HAL Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया 

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ट्रेनी पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 136 अंकों की होगी. परीक्षा ढाई घंटे की होगी. लिखित परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे. प्रत्येक भाग में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे. पार्ट I में जनरल अवेयरनेस पर 17 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. वहीं पार्ट II में 34 एमसीक्यू प्रश्न होंगे. ये प्रश्न इंग्लिश और रीजनिंग से होंगे. पार्ट III में संबंधित डिसिप्लिन से 85 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.

Advertisement

HAL Recruitment 2024: मंथली सैलरी

इस पद के लिए चुने गए उम्मीदवार को 30000 रुपये से 120000 रुपये के बीच मासिक वेतनमान मिलेगा. 

UPSC CAPF रिजर्व लिस्ट जारी, आयोग ने 46 उम्मीदवारों के नाम की सिफारिश की, नाम की पूरी लिस्ट यहां देखें

Advertisement

HAL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

एचएएल भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आंतरिक और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.  

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Kejriwal ने किया 'संजीवनी योजना' का ऐलान, बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज
Topics mentioned in this article