पटना हाईकोर्ट की इस नौकरी के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख आज, पदों की संख्या 171

पटना हाईकोर्ट ने 17 फरवरी को रेगुलर मजदूर भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जो आज, 18 मार्च को खत्म हो रही है. इच्छुक उम्मीदवार पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना हाईकोर्ट की इस नौकरी के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख आज
नई दिल्ली:

Patna High Court recruitment 2025: पटना हाईकोर्ट ने पिछले महीने मजदूर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. रेगुलर मजदूर भर्ती परीक्षा 2025 के लिए विज्ञापन 11 फरवरी को जारी किए थे. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी को शुरू की गई थी, जो आज, 18 मार्च 2025 को खत्म हो रही है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करें. ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 20 मार्च 2025 तक किया जा सकता है. आवेदक इस भर्ती के लिए केवल एक फॉर्म भर सकते हैं. Patna High Court recruitment 2025: डायरेक्ट लिंक

India Post GDS Recruitment 2025: डाक विभाग भर्ती के लिए एप्लिकेशन स्टेट्स लिंक एक्टिव, 21, 413 पदों पर भर्तियां, Direct Link Here

पटना हाईकोर्ट मजदूर भर्ती 2025 परीक्षा के जरिए मजदूर के 171 पदों को भरा जाएगा. इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 74 पद, एससी के लिए 27, एसटी के 2, बीसी के लिए 20, ईबीसी के लिए 31 और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 17 पद शामिल हैं. 

Advertisement

RPSC EO, RO Exam 2025: राजस्थान ईओ, आरओ परीक्षा शेड्यूल जारी, इस तारीख को एडमिट कार्ड जारी होगा, लेटेस्ट

उम्र सीमा

नियमित मजदूर के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 01.01.2007 के बाद नहीं होना चाहिए.

Advertisement

मासिक वेतन 

रेगुलर मजदूर (ग्रुप-सी पद) वेतन मैट्रिक्स के लेवल: -1 (माइनस वन) (₹14800/- से ₹40300/-)

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए अनारक्षित, बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी को 700 रुपये और एससी/एसटी/ओएच उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये का भुगतान करना होगा. भुगतान भी ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

Advertisement

पटना हाईकोर्ट रेगुलर मजदूर भर्ती परीक्षा 2025 के लिए कैसे आवेदन करें (How to apply for Regular Mazdoor Recruitment Exam 2025)

  • मजदूर पदों के लिए आवेदन करने के लिए 2025 आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं.

  • नियमित मजदूर भर्ती परीक्षा, 2025 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.

  • फ़ॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फ़ॉर्म जमा करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Sunita Williams Return To Earth: सुनीता विलियम्स की घर वापसी | कैसे तय करेंगी धरती तक का सफर