GATE 2022 Answer Key Date: गेट परीक्षा की ‘आंसर की’ इस दिन होगी जारी, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

GATE 2022 Answer Key Date: गेट 2022 परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है. जो कि सुबह और दोपहर की है. परीक्षा देश भर के चयनित केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, जो कि कंप्यूटर आधारित है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
GATE 2022 Answer Key Date: उत्तर कुंजी को 21 फरवरी को जारी किया जाना है
नई दिल्ली:

GATE 2022 Answer Key Date: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2022 परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर द्वारा किया जा रहा है. ये परीक्षा देने वाले उम्मीदवार गेट 2022 आंसर की (GATE 2022 Answer Key 2022) का इंतजार कर रहे हैं. वहीं GATE 2022 Answer Key को जब जारी किया जाना है. इसकी जानकारी आइआइटी, खड़गपुर की ओर से दे दी गई है. आइआइटी, खड़गपुर के अनुसार गेट 2022 आंसर-की को 21 फरवरी को जारी किया जाएगा. गेट 2022 परीक्षा देने वाले उम्मीदवार  gate.iitkgp.ac.in पर जाकर उत्तर कुंजी को देख सकेंगे और इसे डाउनलोड कर सकेंगे.

गेट 2022 उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के प्रक्रिया 

गेट 2022 वेबसाइट-gate.iitkgp.ac.in पर लॉग ऑन करें

लॉग इन करने के बाद 'उत्तर कुंजी देखें' टैब का लिंक दिखेगा. इसपर क्लिक करें.

GATE 2022 उत्तर कुंजी पीडीएफ प्रारूप में स्क्रीन पर दिखाई देगी. गेट उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर लें.

13 फरवरी तक चलेगी परीक्षा

गेट 2022 परीक्षा 5 फरवरी से शुरू हो गई है. इस परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी तक किया जाना है. 5 और 6 फरवरी की परीक्षा का आयोजन हो चुका है. अब 12 और 13 फरवरी को परीक्षा होनी है. 

गेट 2022 परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है. जो कि सुबह और दोपहर की है. परीक्षा देश भर के चयनित केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, जो कि कंप्यूटर आधारित है.

Advertisement

GATE 2022 प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा. जिसमें प्रश्नों के तीन पैटर्न शामिल होंगे जो कि बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs), बहुविकल्पीय प्रश्न (MSQs), और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न हैं. MCQ में चिह्नित प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, नकारात्मक अंक काटे जाएंगे. जबकि MSQ और NAT के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill Passed By Rajya Sabha: रात के 2.30 बजे ऐसे पास हुआ वक्फ बिल