DU Recruitment 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने नॉन टीचिंग के कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार डीयू यूनिवर्सिटी या खालसा कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने नॉन-टीचिंग के कुल 54 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां लाइब्रेरियन, डायरेक्टर, फिजिकल एजुकेशन, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ये भर्तियां डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के तहत की जा रही हैं.SGTB DU Recruitment 2023 Notification
शैक्षणिक योग्यता
पद के अनुसार योग्यताएं अलग-अलग हैं. बारहवीं या बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री या नेट या स्लेट या पीएचडी या कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्यता की डिटेल जाने के लिए नोटिफिकेशन चेक करें.
रिक्तियों का विवरण
लाइब्रेरियन -01
डायरेक्टिर, फिजिकल एजुकेशन - 02
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट - 01
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) -01
टेक्निकल असिस्टेंट (संग्रहालय) -01
असिस्टेंट - 02
लेबोरेटरी असिस्टेंट -02
लेबोरेटरी अटेंडेंट -40
लाइब्रेरी अटेंडेंट - 04
कैसा होगा चयन
नॉन टीचिंग पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/प्रैक्टिकल टेस्ट/स्किल टेस्ट के आधार पर की जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और डब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देना होगा. जबिक एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट है. इसके साथ ही किसी भी वर्ग की महिलाओं को इस भर्ती के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.
आवेदन प्रक्रिया
श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन के लिए वेबलिंक https://sgtbkhalsa.online/recr/app_login.php पर क्लिक करें. वहीं भर्ती के लिए जरूरी योग्यता, सैलरी सहित अन्य जानकारियों को नोटिफिकेशन से चेक करें. नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्मीदवार खालसा कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट https://sgtbkhalsadu.ac.in पर जाएं.