DU Recruitment 2023: मैत्रेयी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 109 पद, सैलरी मिलेगी शानदार

DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
DU Recruitment 2023: मैत्रेयी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 109 पद
नई दिल्ली:

DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये नोटिफिकेशन असिस्टेंट प्रोफेसर के 109 पदों के लिए है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पहले से शुरू है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट  https://colrec.uod.ac.in और मैत्रेयी कॉलेज की वेबसाइट www.maitreyi.ac.in के वेबलिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2023 है. इस पद पर चयनित उम्मीदवार को शानदार सैलरी पर रखा जाएगा. ये पद कॉलेज के विभिन्न विभागों में एकेडमिक पे लेवल 10 (सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग के अनुसार) भरे जाएंगे. 

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर निकाली भर्ती, 16 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवार का यूजीसी, सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नीट ) में उत्तीर्ण होना चाहिए.

Advertisement

JEE Mains Result 2023: जेईई मेन 2023 पेपर 2 के नतीजे घोषित, 28 जनवरी को हुआ था पेपर 

Advertisement

कितना देना होगा शुल्क

इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और ईडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में करना होगा. शुल्क डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.

Advertisement

UPSC IAS 2023: आज है यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका, Apply Now!

Advertisement

DU Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन 

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाएं.

2.पंजीकरण संख्या बनाने के लिए विवरण भरें.

3.लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें.

4.सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

5.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

6.डाउनलोड करें और भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral