DSSSB Recruitment 2024: डीएसएसएसबी ने कई तरह के 1499 पदों पर निकाली भर्ती, 18 से 32 साल वाले योग्य, 10वीं वालों के लिए मौका

DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कई तरह के कुल 1499 पदों पर भर्ती निकाली है. आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
DSSSB Recruitment 2024: डीएसएसएसबी ने कई तरह के 1499 पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

DSSSB Recruitment 2024 Notification: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने भर्ती निकाली है. डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के जरिए कुल 1499 रिक्त पद भरे जाएंगे. डीएसएसएसबी ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तक होनी चाहिए. चुने गए उम्मीदवारों को 11,2400 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा. डीएसएसएसबी भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उपयुक्त और इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम तिथि तक या उससे पहले डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा करना होगा. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 19 मार्च 2024 तक भरे जाएंगे. 

UPSC में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 28 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म, मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क

DSSSB Recruitment 2024: महत्वपूर्ण

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 19 मार्च को दोपहर 12 बजे से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 17 अप्रैल 2024 को रात 11.59 बजे तक 

DSSSB Recruitment 2024: उम्र सीमा

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांग वर्ग को दस साल की छूट मिलेगी. 

CBSE बोर्ड ने निकाली भर्ती, कई तरह के 118 पदों के लिए आवेदन शुरू, 27 साल से ऊपर वाले Eligible 

Advertisement

DSSSB Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

डीएसएसएसबी ने कई तरह पदों पर भर्ती निकाली है. बोर्ड ने पद के अनुसार योग्यताएं अलग-अलग तय की हैं. लाइव स्टॉक इंस्पेक्टर के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम यानी विज्ञान, वाणिज्य, कला में 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए. पशु चिकित्सा और पशुपालन विज्ञान में दो साल का डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में 01 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. वहीं कैंटीन अटेंडेंट के लिए दसवीं पास होना जरूरी है. 

Advertisement

DSSSB Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के आधार पर, उम्मीदवारों का चयन करने के लिए वन-टियर और टू-टियर परीक्षाओं का उपयोग किया जाएग. बोर्ड ने परीक्षा तारीखों का ऐलान नहीं किया है. डीएसएसएसबी परीक्षा की तारीख, समय और स्थान की जानकारी एडमिट कार्ड के बाद जारी करेगा.

Advertisement

UPSC ने 2253 पदों पर निकाली वैकेंसी, अप्लाई करने की लास्ट डेट नजदीक, जल्दी करें

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: Eknath Shinde, Ajit Pawar... महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा?