Sarkari Naukri 2021: 8वीं पास के लिए DMW पटियाला ने निकाली कई पदों पर भर्ती, जानें- कैसे करना है आवेदन

DMW पटियाला भर्ती 2021: डीजल लोको आधुनिकीकरण वर्क्स पटियाला ने ऑनलाइन मोड के माध्यम से 182 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. यह डीजल लोको आधुनिकीकरण वर्क्स पटियाला भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर 9 मार्च 2021 से 31 मार्च 20211 तक उपलब्ध होगा. यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Sarkari Naukri 2021

DMW पटियाला भर्ती 2021: डीजल लोको आधुनिकीकरण वर्क्स पटियाला ने ऑनलाइन मोड के माध्यम से 182 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. यह डीजल लोको आधुनिकीकरण वर्क्स पटियाला भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर 9 मार्च 2021 से 31 मार्च 20211 तक उपलब्ध होगा.  यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी डिटेल्स.

जरूरी तारीखें

आवेदन करने की आखिरी तारीखें-  31 मार्च 2021

इलेक्ट्रीशियन: 70 पोस्ट
मैकेनिक: 40 पद
मशीनिस्ट: 32 पोस्ट
फिटर: 23 पद
वेल्डर: 17 पद

योग्यता

इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, मशीनिस्ट, फिटर ट्रेड के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% के साथ कक्षा 12वीं पास की हो.  वहीं  वेल्डर ट्रेड  के पद पर आवेदन करने के लिए 8वीं पास की हो.

सैलरी
प्रशिक्षण का प्रथम वर्ष:  7000 रुपये प्रति माह
प्रशिक्षण का दूसरा वर्ष: 7000 रुपये प्रति माह
प्रशिक्षण का तीसरा वर्ष:  8050  रुपये प्रति माह

आवेदन फीस

आवेदन करने के समय, उम्मीदवार को  100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. एससी / एसटी / शारीरिक रूप से विकलांग / महिला व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की फीस का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है.
 

कैसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य आवेदक 31 मार्च 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से डीजल लोको मॉडर्नाइजेशन वर्क्स पटियाला जॉब अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

(डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक)

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Case में उठते सवालों का जवाब कब देगी Mumbai Police? NDTV Election Café
Topics mentioned in this article