विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2020

DAE Recruitment: हैवी वाटर बोर्ड ने 10वीं, 12वीं, ITI और इंजीनियर उम्मीदवारों से मांगे आवेदन, यहां से करें अप्लाई

DAE Recruitment के तहत ग्रेजुएट इंजीनियर टेक्निकल ऑफिसर पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

DAE Recruitment: हैवी वाटर  बोर्ड ने 10वीं, 12वीं, ITI और इंजीनियर उम्मीदवारों से मांगे आवेदन, यहां से करें अप्लाई
DAE ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
नई दिल्ली:

DAE Recruitment: परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत आने वाले हैवी वाटर बोर्ड (Heavy Water Board) ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए ग्रेजुएट इंजीनियर, डिप्लोमा इंजीनियर, 10वीं पास, 12वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट धारक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत पहले ही हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hwb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जहां ग्रेजुएट इंजीनियर टेक्निकल ऑफिसर पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं बाकी उम्मीदवार स्टिपेंडियरी ट्रेनी के तौर पर भर्ती किए जाएंगे. बता दें कि हैवी वाटर बोर्ड उद्योग और खनिज क्षेत्र की ही एक इकाई है.  

 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए यहां से करें  आवेदन 

पदों की विस्तृत जानकारी- 

टेक्निकल ऑफिसर डी (कैमिकल):21 पद 
टेक्निकल ऑफिसर डी (मैकेनिकल): 3 पद
टेक्निकल ऑफिसर डी  (इंस्ट्रयूमैनटेशन): 2 पद
टेक्निकल ऑफिसर डी (सिविल): 2 पद
कैटेगरी 1  स्टिपेंडियरी ट्रेनी  (कैमिकल): 43 पद
कैटेगरी 1  स्टिपेंडियरी ट्रेनी  (मैकेनिकल): 1 पद
कैटेगरी 1  स्टिपेंडियरी ट्रेनी (इलैक्ट्रिकल): 7 पद
कैटेगरी 1  स्टिपेंडियरी ट्रेनी (इंस्ट्रयूमैनटेशन): 9 पद
कैटेगरी 1  स्टिपेंडियरी ट्रेनी (कैमिस्ट्री): 5 पद
कैटेगरी  2 स्टिपेंडियरी ट्रेनी (प्रोसैस/ प्लांट ओपरेटर): 56 पद
कैटेगरी  2 स्टिपेंडियरी ट्रेनी  (कैमिस्ट्री (लैबोरेटरी)): 2 पद
कैटेगरी  2 स्टिपेंडियरी ट्रेनी (इलैक्ट्रिकल): 4 पद
कैटेगरी  2 स्टिपेंडियरी ट्रेनी (मैकेनिकल (फिटर)): 10 पद
कैटेगरी  2 स्टिपेंडियरी ट्रेनी (मैकेनिक (मोटर व्हीकल)): 1 पद
कैटेगरी  2 स्टिपेंडियरी ट्रेनी (वेल्डर): 8 पद
कैटेगरी  2 स्टिपेंडियरी ट्रेनी (रिगर): 3 पद
कैटेगरी  2 स्टिपेंडियरी ट्रेनी (टर्नर): 2 पद
कैटेगरी  2 स्टिपेंडियरी ट्रेनी(प्लंबर): 3 पद
कैटेगरी  2 स्टिपेंडियरी ट्रेनी (मेसन): 2 पद
कैटेगरी  2 स्टिपेंडियरी ट्रेनी (कारपेंटर): 1 पद

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
HPSC Admit Card 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किया जारी
DAE Recruitment: हैवी वाटर  बोर्ड ने 10वीं, 12वीं, ITI और इंजीनियर उम्मीदवारों से मांगे आवेदन, यहां से करें अप्लाई
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Next Article
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com