CTET Exam 2021: 31 जनवरी को होगी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, जानिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

CTET Exam 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CTET Exam 2021: 31 जनवरी को होगी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा.
नई दिल्ली:

CTET Exam 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाएगी. सीबीएसई जल्द ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने CTET परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट  ctet.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. यह परीक्षा पहले जुलाई 2020 में आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब यह एग्जाम 31 जनवरी को आयोजित किया जाएगा.

बोर्ड ने उम्मीदवारों की सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए परीक्षा देने के लिए शहरों की संख्या बढ़ाकर 135 कर दी है. परीक्षा के शहरों की नई लिस्ट में लखीमपुर, नागांव, बेगूसराय, गोपालगंज, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, सारण, भिलाई / दुर्ग, बिलासपुर, हजारीबाग, जमशेदपुर, लुधियाना, अंबेडकरनगर, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गोंडा, मैनपुरी, प्रतापगढ़, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, सीतापुर और उधम सिंह नगर शामिल हैं. 

सीबीएसई ने कहा, "छात्रों द्वारा चुने गए शहरों में उनको परीक्षा केंद्र देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा, लेकिन अगर स्थिति पैदा होती है, तो उन्हें उनके द्वारा चुने गए चार शहरों के अलावा किसी भी शहर को अलॉट किया जा सकता है."

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा शहरों को बदलने की अनुमति दी गई थी. CTET वर्ष में दो बार जुलाई और दिसंबर में आयोजित किया जाता है. दिसंबर सत्र की परीक्षा के लिए अधिसूचना आमतौर पर अगस्त-सितंबर में जारी की जाती है. 

Featured Video Of The Day
UP News: Maha Kumbh 2025 के लिए UP का बिजली महायोजन, जानें 400 Crore का Mega Plan!
Topics mentioned in this article