CSBC Bihar Constable Admit Card 2021: बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

CSBC Bihar Constable Admit Card 2021: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC), बिहार ने कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं.
नई दिल्ली:

CSBC Bihar Constable Admit Card 2021: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC), बिहार ने कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने CSBC बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के लिए पंजीकरण किया है, वे अपने हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 14 मार्च और 21 मार्च को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के माध्यम से कुल 8,415 रिक्तियों को भरा जाएगा. 

Download CSBC Admit Card

कैसे होगा चयन?
CSBC उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर करेगा. 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं. 
-इसके बाद होम पेज पर एडमिट कार्ड के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 
- आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा. 
- अब अपनी जरूरी जानकारी भरकर लॉग इन करें. 
- CSBC बिहार कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2021 आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट जरूर निकाल लें. 

लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और परीक्षा में प्रश्नों का स्टैंडर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 10 + 2) स्तर का होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा, जिसमें 100 प्रश्न होंगे.

लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और जनरल अवेयरनेस के प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव टाइप होगा, जिसमें मल्टीपल च्वॉइस सवाल पूछे जाएंगे. 

Featured Video Of The Day
Jharkhand में क्यों नहीं मिला 40 लाख से अधिक लोगों को पेंशन? एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे पक्ष-विपक्ष