SSC CHSL Exam Postponed: एसएससी ने स्थगित की CHSL परीक्षा, जानिए डिटेल

SSC CHSL Exam Postponed: कोरोनावायरस महामारी के खतरे को देखते हुए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
SSC CHSL Exam: एसएससी ने स्थगित की CHSL परीक्षा.
नई दिल्ली:

SSC CHSL Exam Postponed:  कोरोनावायरस महामारी के खतरे को देखते हुए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा को स्थगित कर दिया है. SSC  ने CHSL परीक्षा पर कहा, "देश भर में कोविड-19 मामलों में हो रही बढ़ोतरी के कारण, आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी  (10 + 2) लेवल की परीक्षा (टियर- I) 2020 को स्थगित करने का निर्णय लिया है. बचे हुए उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की नई तारीखों को उचित समय पर सूचित किया जाएगा."

SSC CHSL परीक्षा 12 अप्रैल से शुरू हुई थी. यह परीक्षा 27 अप्रैल तक आयोजित की जानी थी. हालांकि, परीक्षा को अब स्थगित कर दिया गया है. 

पश्चिम बंगाल में परीक्षा केंद्रों का चयन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 21 और 22 मई को निर्धारित की गई है.

एसएससी हर साल विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक, छंटनी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों की रिक्तियों को भरने के लिए सीएचएसएल परीक्षा आयोजित करता है.

बता दें कि SSC ने 29 मई से 7 जून तक कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा निर्धारित की है. 

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau News: क्या भारत से बेवजह पंगा लेकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली कनाडा के PM ने?
Topics mentioned in this article