छत्तीसगढ़ में जल्द होगी 10 हजार शिक्षकों और 300 चिकित्सा अधिकारीयों की भर्ती, CM भूपेश बघेल

Chhattisgarh Teacher Vacancy 2022: छत्तीसगढ़ में जल्द ही शिक्षकों और और मेडिकल अधिकारीयों की भर्ती शुरू होने वाली है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी जानकारी. डिटेल में जानकारी नीचे पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
छत्तीसगढ़ में जल्द होगी 10 हजार शिक्षकों और 300 चिकित्सा अधिकारीयों की भर्ती, CM भूपेश बघेल
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मॉनसून सत्र में शुक्रवार को सरकार ने 2904.41 करोड़ रुपए का प्रथम अनुपूरक पेश किया जिसे चर्चा के बाद पारित कर दिया गया. अनुपूरक बजट में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में 10 हजार नए शिक्षको की भर्ती शुरू करने की घोषणा की. सीएम बघेल ने कहा कि साल 1998 के बाद राज्य सरकार द्वारा 14 हजार शिक्षकों की भर्ती की गई है, जिन्हें दस्तावेजों के परीक्षण के उपरांत नियुक्ति दी जा रही है. और जल्द 10 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी. अनुपूरक बजट पास होने के बाद छत्तीसगढ़ बनने के बाद सरकार के बजट का आकार सबसे बड़ा हो गया.

रक्षा मंत्रालय में Driver, Fireman, Cleaner और अन्य पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास हैं तो यहां करें अप्लाई

मुख्य बजट 2022-23 के लिए 112603 करोड़ 40 लाख था अब प्रथम अनुपूरक बजट 2904 करोड़ 42 लाख रुपए के बाद राज्य का बजट आकर  115507 करोड़ 82 लाख रुपए हो गया है. प्रथम अनुपूरक बजट में  राजस्व व्यय 2 हजार 467 करोड़ 99 लाख रुपए तथा पूंजीगत व्यय 436 करोड़ 43 लाख रुपए है.

Advertisement

अनुपूरक बजट में पशुओं के स्वास्थ्य सुविधा के लिये 163 मोबाइल वेटनरी यूनिट शीघ्र प्रारंभ करने का प्रावधान शामिल है जिसके लिये 300 चिकित्सा अधिकारियों की भी भर्ती की जाएगी.

Advertisement

ISC 12th Results 2022: रिजल्ट पर आया बड़ा अपडेट, कल जारी हो सकता है आईएससी 12वीं परिणाम, देखें डिटेल्स

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 जुलाई से हरेली पर्व से सरकार गौ धन न्याय योजना का विस्तार करते हुए गौ-मूत्र की खरीदी भी शुरू करने जा रहे है. इससे राज्य में जैविक खेती को मदद मिलेगी. गौमूत्र से कीटनाशक तैयार किया जाएगा.

Advertisement

अनुपूरक बजट में बिलासपुर के कैंसर संस्थान के लिए 250 करोड़ रुपए का भी प्रावधान रखा गया है.

गौठनों में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में बिजली बिल को हाफ करने का प्रावधान भी शामिल है इसके पहले घरेलू उपभोक्ता को 400 यूनिट तक बिजली बिल हॉफ का लाभ मिल रहा है.

CBSE 12th result 2022 topper: लखनऊ की Ashika Yadav को हिस्ट्री में मिले 100 में 100 नंबर, जानें टिप्स

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?