छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की आंसर की जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक 2020 परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित की गई थी. छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने अब अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की आंसर की जारी हो गई है.
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक 2020 परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित की गई थी. छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने अब अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आंसर की  डाउनलोड कर सकते हैं और उसपर आपत्ति उठा सकते हैं. उम्मीदवार आंसर की पर 22 फरवरी तक ही आपत्ति उठा सकते हैं. 

CGPSC Exam Answer Key

प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. मुख्य परीक्षा 18 जून, 19 जून, 20 जून और 21 जून को आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा में सात पेपर होंगे, जिसमें कुल 1400 अंक होंगे और इंटरव्यू 150 अंकों के लिए होगा. 

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019
छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सूचित किया था कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019, 15 मार्च से 18 मार्च तक अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर और रायपुर जिलों में आयोजित की जाएगी. प्रत्येक दिन परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2  बजे से शाम 5 बजे तक. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घर आते ही ऑटोवाले से मिले, क्या-क्या बाते हुईं... सुनिए
Topics mentioned in this article