CISF Recruitment 2021: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कॉन्स्टेबल जेनरल ड्यूटी (जीडी) के पदों पर भर्ती करने से जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 249 हेड कॉन्स्टेबल जीडी (Head Constable GD) के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 12 वीं कक्षा पास की है. अगर आप सरकारी नौकरी करने का सपना देखते हैं, तो इस अवसर को जाने न दें और समय रहते आवेदन पत्र को भर दें. ये भर्तियां खेल कोटे (Sports Quota Jobs) के तहत की जानी है. सीआईएसएफ की ओर से निकाली गई जीडी हेड कॉन्स्टेबल वैकेंसी 2021 (Constable GD Recruitment) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022, शाम 5 बजे तक की है.
आवेदन करने की प्रक्रिया
हेड कॉन्स्टेबल जीडी (Head Constable GD) पद की भर्ती से जुड़े नोटिफिकेशन को आप सीआईएसएफ की वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर पढ़ सकते हैं. नोटिफिकेशन के नीचे ही एप्लीकेशन फॉर्म भी दिया गया होगा. जिसे आपको भरना होगा. फॉर्म को भरने के बाद 100 रुपये के पोस्टल ऑर्डर या एसबीआई डीडी को इसे नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज दें. एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बेहतरीन मौका, NHM ने 2,980 पदों पर निकाली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन
चयन प्रक्रिया (CISF Selection Process) -
भरे गए फॉर्म के आधार पर आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उन्हें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए बुलाया जाएगा.जो लोग PST को पास करेंगे, उनके डॉक्यूमेंट्स की जांच होगी. इसके बाद ट्रायल टेस्ट और प्रोफीशिएंसी टेस्ट का आयोजन होगा और फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी. फाइनल मेरिट लिस्ट में जिनका नाम होगा उनका मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा.
ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन (CISF Head Constable GD Eligibility)
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा पास कर चुके युवा व जिस खेल के तहत आवेदन की हो. वो स्टेट, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर खेला गया हो. आवेदकों की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 23 साल होनी चाहिए.