केंद्र सरकार की PLI scheme ने जून 2024 तक पैदा की 5.84 लाख प्रत्यक्ष नौकरियां 

PLI Scheme: भारत सरकार की पीएलआई योजना को लेकर अप्रैल 2020 में घोषणा की गई थी. इस योजना को उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के नाम से जाना जाता है. सरकार की इस योजना का उद्देश्य घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के साथ आयात पर निर्भरता को कम करना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

PLI Scheme: केंद्र सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI scheme) योजना ने जून 2024 तक कुल 5.84 लाख प्रत्यक्ष नौकरियां पैदा की हैं. प्रत्यक्ष नौकरियों का यह डेटा अगले पांच वर्षों में 14 क्षेत्रों में बनाए जाने वाले कुल 16.2 लाख प्रत्यक्ष नौकरियों का लगभग 36 प्रतिशत है. यह जानकारी विभिन्न मंत्रालयों से आरटीआई के जवाब में सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोबाइल फोन, फूड प्रोसेसिंग और फार्मास्यूटिकल्स जैसे क्षेत्रों ने मजबूत प्रदर्शन किया है, क्योंकि इन तीनों ही क्षेत्रों में कुल सृजित नौकरियों का 75 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है.

SSC CGL Result 2024 आज हो सकता है घोषित, एसएससी सीजीएल टियर 2 में उम्मीदवारों को देना होगा फिजिकल और टाइपिंग टेस्ट

भारत सरकार की पीएलआई योजना को लेकर अप्रैल 2020 में घोषणा की गई थी. इस योजना को उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के नाम से जाना जाता है. सरकार की इस योजना का उद्देश्य घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के साथ आयात पर निर्भरता को कम करना है. इसके अलावा, इस योजना के तहत विदेशी कंपनियों को भारत में वर्कफोर्स खोजने और रोजगार पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करना है.

Advertisement

SSC JHT 2024 एडमिट कार्ड आज होगा जारी, जूनियर-सीनियर ट्रांसलेटर के 312 पद, 9 दिसंबर को परीक्षा 

इस योजना के तहत उन पात्र कंपनियों को वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाता है, जो उत्पादन और निवेश लक्ष्यों को पूरा करती हैं. शुरुआत में इस योजना को इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के लिए लाया गया था, धीरे-धीरे योजना के तहत फार्मास्यूटिकल्स, टेक्सटाइल्स, ऑटोमोटिव और रिन्यूएबल एनर्जी सहित कई उद्योगों को कवर किया जा रहा है.

Advertisement

BPSC 70th CCE प्रीलिम्स परीक्षा 2024, 13 और 14 दिसंबर को, एडमिट कार्ड के लिए Direct Link 

सरकार की यह योजना निवेश को आकर्षित कर, निर्यात बढ़ाने और रोजगार पैदा करने को लेकर अहम है. इस योजना के साथ भारत की वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने की स्थिति मजबूत हो रही है. फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को लेकर पीएलआई योजना का लक्ष्य 2026-27 तक 2.5 लाख नौकरियां पैदा करना है, जिसके तहत जून 2024 तक 2.45 लाख नौकरियां पैदा हो चुकी हैं. इसके अलावा, पिछले दिनों मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि पीएलआई)योजना जैसी सरकारी पहलों से प्रेरित, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवा (ईएमएस) क्षेत्र वित्त वर्ष 2022 में 1.46 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2027 में 6 लाख करोड़ रुपये हो जाने की संभावना है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Arvind Kejriwal का महिलाओं को बड़ा तोहफा, हर महीने 2100 देने का ऐलान | AAP
Topics mentioned in this article