BSNL Recruitment 2023: बीएसएनएल ने कहा जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर भर्ती की अधिसूचना FAKE

BSNL Recruitment 2023: सोशल मीडिया साइट्स पर भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर के 11,705 पदों को भरने का दावा किया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने कहा कि उसने इस तरह के किसी भी भर्ती अभियान की घोषणा नहीं की है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
BSNL Recruitment 2023: बीएसएनएल ने कहा जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर भर्ती की अधिसूचना FAKE
नई दिल्ली:

BSNL Recruitment 2023: सोशल मीडिया (Social media) साइट्स पर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर के 11 हजार से अधिक पदों को भरने का दावा किया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने कहा कि उसने इस तरह के किसी भी भर्ती अभियान की घोषणा नहीं की है. बीएसएनएल ने बुधवार को पुष्टि की कि कई मीडिया प्रकाशनों द्वारा रिपोर्ट की गई जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर्स ( BSNL JTO 2023 ) की भर्ती की अधिसूचना नकली है. सोशल साइट पर वायरल हुए नोटिस में दावा किया गया है कि BSNL JTO के कुल11,705 रिक्त पदों को भरने जा रहा है. बीएसएनएल ने जेटीओ भर्ती 2023 के भ्रामक खबर को लेकर ट्विट भी किया है.

BPSC 67th Mains Exam: कैलकुलेटर के प्रयोग को लेकर आयोग ने जारी किया यह महत्वपूर्ण नोटिस  

Advertisement

बीएसएनएल ने अपने आधिकारिक पेज से ट्वीट किया, "कृपया फर्जी खबरों से सावधान रहें. बीएसएनएल जेटीओ भर्ती 2023 के बारे में यह खबर सच नहीं है.'' बीएसएनएल ने उम्मीदवारों को कहा कि वे भविष्य में बीएसएनएल भर्ती प्रक्रिया और नोटिफिकेशन की किसी भी जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट bsnl.co.in पर जाकर चेक करें. 

Advertisement

Sainik School Admit Card 2023: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड aissee.nta.nic.in पर जारी, Direct link से डाउनलोड करें

Advertisement

बीएसएनएल जेटीओ भर्ती अधिसूचना के अनुसार बीटेक डिग्री के साथ गेट स्कोर प्राप्त उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इसके लिए एमटेक करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

अधिसूचना में यह भी कहा गया था कि बीएसएनएल जेटीओ भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम 30 साल होना चाहिए. हालांकि बीएसएनएल ने इस भर्ती 2023 नोटिफिकेशन को नकली बताया है. 

HP High Court: एचपी हाइकोर्ट ने जारी किया क्लर्क और प्रोसेस सर्वर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट

Featured Video Of The Day
Digital Arrest से कैसे बचें ? DCP हेमंत तिवारी से समझिए | Cyber Crime | Cyber Fraud
Topics mentioned in this article