BSNL Recruitment 2023: सोशल मीडिया (Social media) साइट्स पर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर के 11 हजार से अधिक पदों को भरने का दावा किया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने कहा कि उसने इस तरह के किसी भी भर्ती अभियान की घोषणा नहीं की है. बीएसएनएल ने बुधवार को पुष्टि की कि कई मीडिया प्रकाशनों द्वारा रिपोर्ट की गई जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर्स ( BSNL JTO 2023 ) की भर्ती की अधिसूचना नकली है. सोशल साइट पर वायरल हुए नोटिस में दावा किया गया है कि BSNL JTO के कुल11,705 रिक्त पदों को भरने जा रहा है. बीएसएनएल ने जेटीओ भर्ती 2023 के भ्रामक खबर को लेकर ट्विट भी किया है.
BPSC 67th Mains Exam: कैलकुलेटर के प्रयोग को लेकर आयोग ने जारी किया यह महत्वपूर्ण नोटिस
बीएसएनएल ने अपने आधिकारिक पेज से ट्वीट किया, "कृपया फर्जी खबरों से सावधान रहें. बीएसएनएल जेटीओ भर्ती 2023 के बारे में यह खबर सच नहीं है.'' बीएसएनएल ने उम्मीदवारों को कहा कि वे भविष्य में बीएसएनएल भर्ती प्रक्रिया और नोटिफिकेशन की किसी भी जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट bsnl.co.in पर जाकर चेक करें.
बीएसएनएल जेटीओ भर्ती अधिसूचना के अनुसार बीटेक डिग्री के साथ गेट स्कोर प्राप्त उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इसके लिए एमटेक करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना में यह भी कहा गया था कि बीएसएनएल जेटीओ भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम 30 साल होना चाहिए. हालांकि बीएसएनएल ने इस भर्ती 2023 नोटिफिकेशन को नकली बताया है.
HP High Court: एचपी हाइकोर्ट ने जारी किया क्लर्क और प्रोसेस सर्वर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट