BSF Recruitment 2023: बीएसएफ में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, पदों की संख्या 127 

BSF Recruitment 2023: सीमा सुरक्षा बल में 127 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां एसआई के 12 पद, हेड कांस्टेबल के 100 और कांस्टेबल के 15 पदों के लिए हैं. 

Advertisement
Read Time: 23 mins
BSF Recruitment 2023: बीएसएफ में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका
नई दिल्ली:

BSF Recruitment 2023: महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ (BSF) ने बीएसएफ वाटर विंग (BSF Water Wing) में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' पदों की 127 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. बीएसएफ ये भर्तियां सीधी प्रवेश परीक्षा 2023 के माध्यम से करेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि विस्तृत विज्ञापन के प्रकाशन से आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिन है. बीएसएफ भर्ती (BSF recruitment) का विज्ञापन रोजगार समाचार पत्र में 25 फरवरी को प्रकाशित किया गया था. 

Advertisement

Quiet Quitting हुआ पुराना, नया ट्रेंड है Quiet Hiring, जानिए क्या है ट्रेंड

एसआई पद (SI) के लिए 12वीं पास होने के साथ इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी में सेकेंड व फर्स्ट क्लास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके साथ ही दसवीं सर्टिफिकेट के साथ सीरेंज सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवार हेड कांस्टेबल (Head Constable) भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. विषय और पद के हिसाब से योग्यता की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर जाएं और नोटिफिकेशन देखें.

Advertisement

रिक्तियों की संख्या

बीएसएफ भर्ती 2023 प्रक्रिया के जरिए कांस्टेबल के 15 पद, सब इंस्पेक्टर (SI) के 12 पद और हेड कांस्टेबल (HC) की 100 रिक्त पदों को भरा जाएगा. 

Advertisement

Agnipath Scheme:अग्निपथ योजना पर नहीं लगेगी रोक, जानिए क्या है यह योजना और कौन होगा अग्निवीर

Advertisement

उम्र सीमा

एसआई पद के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 22 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए. बाकी पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए.  अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों को छह साल व आठ साल की छूट प्राप्त है. 

Advertisement

CISCE Board Exam 2023: आईसीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 11 बजे से शुरू, आज है इंग्लिश का पेपर

कितना देना होगा शुल्क

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. ग्रुप बी पद के लिए उम्मीदवार को 200 रुपये जबिक ग्रुप सी पदों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विभाग के कर्मचारियों और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi बने Opposition Leader लेकिन आगे की चुनौतियां क्या हैं?
Topics mentioned in this article