BPSC TRE 3.0: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी, कदाचार करने पर लगेगा पांच साल का बैन, एक नहीं दो घंटे पहले पहुंचना होगा

BPSC TRE 3.0 Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC TRE 3.0) की गाइडलाइन जारी कर दी है. आयोग ने कदाचार के मामले में और परीक्षा केंद्र पर पहले पहुंचने को लेकर कई सख्त नियम बनाएं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BPSC TRE 3.0: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी
नई दिल्ली:

BPSC TRE 3.0 Exam Guidelines: बिहार में शिक्षक भर्ती की तीसरा चरण चल रहा है. बीपीएससी टीआरई 3.0 के लिए भर्ती परीक्षा 15 मार्च से होने वाली है, जिसके लिए गाइडलाइन जारी कर दिए गए हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC TRE 3.0) की गाइडलाइन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है, जिसे उम्मीदवार आसानी से चेक कर सकते हैं. इस नई गाइडलाइन के हिसाब से उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा. अगर कोई उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले भी पहुंचता है तो उसे प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. आयोग ने यह साफ तौर पर कहा है कि ओएमआर शीट में प्रश्न बुकलेट सीरीज अंकित रहेगा. उम्मीदवारों को ओएमआर शीट में प्रश्न बुकलेट की संख्या और रोल नंबर का ही गोला रंगना होगा.

UPSC में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 28 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म, मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क

इलेक्ट्रॉनिक आइटमों की मनाही

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, वाइफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, घड़ी आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटमों को लेकर जाना सख्त मना है. 

पांच वर्षों का लगेगा बैन

यदि कोई अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी कदाचार के मामले में, उम्मीदवार को अगले पांच वर्षों के लिए परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा.

Advertisement

CBSE बोर्ड ने निकाली भर्ती, कई तरह के 118 पदों के लिए आवेदन शुरू, 27 साल से ऊपर वाले Eligible

Advertisement

अफवाह फैलाने वाले पर भी होगा कार्रवाई

बीपीएससी टीआरई 3.30 परीक्षा में अगर कोई उम्मीदवार परीक्षा स्थल पर भ्रामक जानकारी या अफवाह फैलाता पाया गया तो उसे तीन साल के लिए परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा.

Advertisement

तीसरे चरण में 87,774 भर्तियां

बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा 15 मार्च को दो पालियों में होगी. पहली पाली में कक्षा 6 से 8 शिक्षक वर्ग जबकि दूसरी पाली में कक्षा 1 से 5वीं शिक्षक वर्ग की परीक्षा होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में कुल 87,774 रिक्तियों को भरा जाना है. ये भर्तियां प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तरों पर की जाएंगी.

Advertisement

SSC GD Answer Key 2024: खुशखबरी! एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर-की जल्द होगा जारी, रिजल्ट अप्रैल-मई महीने में

Featured Video Of The Day
Pushpa 2 Trailer Launch: Patna में पुष्पा 2 के ट्रेलर रिलीज दौरान हो गया भारी बवाल | NDTV India